उदयपुर। एक तरफ जहाँ हर कोई अपने संस्थान या संगठन के कार्यालयों पर १५ अगस्त – आज़ादी का जश्न मना रहे थे वही दूसरी और मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर एवं महिला लेक सिटी शाखा ने एक नयी पहल करते हुए कच्ची बस्ती के गरीब बच्चों के साथ आज़ादी का जश्न मनाया।
महिला लेक सिटी शाखा की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका जैन ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच उदयपुर एवं महिला लेक सिटी के सदस्य आज उदयपोल मैं स्थित कच्ची बस्ती के मासूम बच्चों के साथ स्वतंत्रा दिवस मनाया। डॉ प्रियंका का कहना है कि गरीब बच्चों को भी इस बात का अहसास होना चाहिए कि हिन्दुस्तान की तरक्की में वह भी बराबर के भागीदार है। इससे पहले इन बच्चों के बिच बस्ती में कभी तिरंगा नहीं फहराया । कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों को एक लघु कथा के माध्यम से यह बताया गया कैसे हम अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए, उसके बाद देशभक्ति के गीतों की गूंज के साथ ससम्मान राष्ट्रगान के साथ तिरंगा लहराया गया।
फिर शुरू हुआ उत्सव मनाने का दौर जिसमें सभी बच्चों ने खूब उत्साह के साथ देशभक्ति गीतों पर जमकर नाच किया तथा भारत माता की जयकारे से पूरी बस्ती गूंज उठी। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में पहुंचते-पहुंचते सभी बच्चों को नाश्ता करवाया गया एवं उनके अभिभावकों को इतने प्रतिभाशाली बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में मंच के युवा उपाध्यक्ष सौरभ जैन तथा महिला लेकसिटी की अध्यक्षा डॉ. प्रियंका जैन ,उपाध्यक्षा राजश्री वर्मा, सचिव जया कुचरू एवं सुश्री शिप्रा चेनानी शामिल थे।