udaipur मावली. रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह शंटिंग के दौरान मारवाड़ से आई ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। पांच घंटे मशक्कत और छह हाइड्रोलिक जैक से इंजन पटरी पर चढ़ाया गया। मारवाड़ ट्रेन सुबह 11.55 पर शंटिंग लोको से एक डिब्बा छोड़कर चल रहा था। रूट रिलीज होने पर इंजन पटरी से उतर गया। सूचना पर सीपीडब्ल्यूआई, टीआई, आरपीएफ व कर्मचारी दौड़ पड़े। शंटिंग मारवाड़ इंजन के ड्राइवर भूपेंद्र, पाइस मैन जगन्नाथ कर रहे थे। इंजन को पटरी पर चढ़ाने के लिए छह हाइड्रोलिक जैक मंगवाए।
कर्मचारियों ने इंजन का आगे का हिस्सा खोलकर जैक लगाया और पांच घंटे की मशक्कत के बाद फिर से पटरी पर चढ़ाया गया। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे को करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ। इस दौरान रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी हरफूल सिंह चौधरी, यातायात निरीक्षक सुगनचंद वर्मा, सहायक सचेत निरीक्षक, सहायक मेडिकल इंजीनियर डामोर आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली ।
मावली में पटरी से उतरा मारवाह ट्रेन का इंजन, पांच घंटे बाद ट्रैक पर लाया गया
Date: