उदयपुर। आलोक संस्थान के आलोक सी. सै. स्कूल, हिरण मगरी से. ११ में स्चपब डंबंल चेप्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आलोक संस्थान के चेयरमेन श्यामलाल कुमावत थे। अध्यक्षता आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत थे। विशेष अतिथि मणिपुरी नृत्यांगना बीम्बावती देवी थी। आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. कुमावत ने स्चपब डंबंल का परिचय दिया। स्वागत उद्बोधन आलोक सी. सै. स्कूल, हिरण मगरी से. ११ के उप प्राचार्य शशांक टांक ने दिया। इस अवसर पर मणिपुरी शात्रीय नृत्यांगना एवं सहयोगी कलाकारों ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया।
मणिपुरी नृत्यांगना ने मोहा मन
Date: