राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक ने अपने साथी किरायेदारों पर उसके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है। मामला श्याम नगर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है। पीडित का कहना है कि उसके साथ किराए पर रहने वाले तीन आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके साथ कुकर्म किया। घटना पंद्रह दिन से ज्यादा पुरानी है, लेकिन बदनामी के डर से पीडित ने रिपोर्ट देरी से दर्ज से कराई।
खाने में मिलाया नशीला पदार्थ
पुलिस ने बताया कि उनियारों का रास्ता निवासी 33 वर्षीय युवक ने रिपोर्ट में बताया है कि वह पहले श्याम नगर क्षेत्र स्थित संगम विहार कॉलोनी में किराए पर रहता था। उसी मकान में अन्य कुछ लोग भी किराए पर रहते थे। 14 मई को आरोपी प्रदीप, सीताराम व एक अन्य ने उसके साथ कुकर्म किया। रिपोर्ट के अनुसार पीडित ने उन्हें अपना खाना रखने को कहा, इस दौरान उन्होंने खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया।
गहरी नींद में सो रहा था पीडित
रिपोर्ट के अनुसार घटना वाले दिन पीडित गहरी नींद में सो रहा था। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ कुकर्म किया। सुबह जागने पर पीडित को दर्द महसूस हुआ तो उसे माजरा समझ में आया। चार-पांच दिन वहीं रहने के बाद वह कमरा खाली कर चला गया। रविवार को उसने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे एएसआई सुभाषचंद ने बताया कि आरोपों की जांच शुरू कर दी गई। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।