उदयपुर। महाराणा भूपाल अस्पताल के मेल नर्स रमेश पुरोहित को जयपुर मुख्यालय से आए आदेश के तहत मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है। पुरोहित का गुरुवार को रिटायरमेंट होने वाला था। आरोप है कि पुरोहित ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये स्वयं की उम्र को एक वर्ष कम कर बताया था। इस संबंध में उनके खिलाफ हाथीपोल थाने में प्रकरण दर्ज होने के साथ ही विभागीय जांच भी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि एमबी अस्पताल के एक मेल नर्स गे्रड प्रथम द्वारा एक वर्ष तक अधिक नौकरी कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अप्रैल 2001 की विभागीय वरिष्ठता सूची में प्रथम श्रेणी मेल नर्स रमेश पुरोहित की जन्मतिथि 17 अक्टूबर 1952 अंकित है। इसके अनुसार रमेश पुरोहित को पिछले वर्ष 31 अक्टूबर 2012 को रिटायर हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उनका रिटायरमेन्ट 31 अक्टूबर 2013 को होने जा रहा है। इसके लिए जारी सेवानिवृति आदेश में रमेश पुरोहित की जन्मतिथि 17 अक्टूबर 1953 अंकित है। पता चला है कि यह सरकारी दस्तावेजों में जन्मतिथि में हेराफेरी का मामला है, जिसका खुलासा रमेश पुरोहित के छोटे भाई कैलाश पुरोहित के पदौन्नति आदेश से होता है, जिसमें उनकी जन्मतिथि 21 मार्च 1954 अंकित है। इस प्रकार कैलाश पुरोहित का जन्म अपने बड़े भाई रमेश पुरोहित के जन्म से छह माह बाद ही हो जाना सामने आया है। कैलाश पुरोहित भी अपने तीन भाइयों की तरह चिकित्सा विभाग मेंं कार्यरत है। पता चला है कि कैलाश पुरोहित ने एक मई, 1976 को नर्सिंग प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया और उसी दिन बड़े भाई रमेश पुरोहित ने पीयूसी में तृतीय श्रेणी की मार्क शीट के आधार पर नर्सिंग प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त कर लिया। इसमें उनकी जन्मतिथि 17 सितंबर 1953 अंकित है। इस प्रकार सरकारी दस्तावेजों में रमेश पुरोहित की तीन-तीन जन्मतिथियां अंकित है। बताया गया है कि इस धोखाधड़ी में संबंधित कर्मचारी के साथ ही विभाग के अन्य कर्मचारी भी शामिल है।
: जयपुर मुख्यालय से आए आदेश के तहत मेल नर्स रमेश पुरोहित को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ फर्जी दस्तावेज पेश करके रिटायर्डमेंट अवधि बढ़ाने के मामले की जांच चल रही है।
-डॉ. डीपीसिंह, अधीक्षक, एमबी अस्पताल