उदयपुर, युवती ने भूमिदलाल के खिलाफ नशीला पदार्थ पिला कर उसके साथ दुष्कर्म करने एवं अश्लील क्लिपींग तैयार कर धमकाने पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फहपुरा स्थित महालक्ष्मी अपार्टमेन्ट निवासी युवती ने निचों की रोड राजसमन्द निवासी हमीद नूर खां उर्फ़ बंटी पुत्र काले खां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि भूमि दलाल आरोपी हमीद नूर के कहने पर योगेन्द्र पुत्र नमीता सिंघवी का प्लाट क्रय किया। उसके बाद से संपर्क अच्छा हो गया। दो वर्ष पूर्व आरोपी घर आया जहां उसने पेय पदार्थ में नशीली दवा पिला कर शारीरिक संबंध बनाये तथा अश्लील क्लिपींग बनाई। इसका विरोध करने पर आरोपी ने उक्त क्लिपींग नेंट पर डाल कर बदनाम करने की धमकी देते हुए दो वर्ष तक बलात्कार किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।