उदयपुर, फर्जी अंकतालिका पेश कर कास्टेबल बनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
खैरवाडा थाना पुलिस ने वर्ष राजस्थान बोर्ड से बाहरवी उत्तीर्ण होने के बावजूद यु पी बोर्ड की अंकतालिका पेश कर एम बी सी में कास्टेबल बनने वाले आरोपी मेवाडा भरतपुरनिवासी जितेन्द्र पुत्र बालमुकेन्द को गिरप*तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जतेल भेजा। आरोपी ने राजस्थान बोर्ड से बाहरवी उत्तीर्ण होने के पश्चात एम बी सी कास्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया। जिसमें आरोपी ओवर एज होने पर उसने यु पी बोर्ड की अंकतालिका पेश कर कास्टेल बना था। इसकी शिकायत मिलने पर वर्ष २०१२ में आरोपी को निलंबित किया था। इस मामले में जांच में प*र्जी अंकतालिका से नोकरी हथियाने की पुष्टि होने पर एम बी सी खैरवाडा कमाण्डेट वी के गोड ने आरोपी के लिखाप* जनवरी १३ में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा।