Headlines :-
खबर 1 – उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्यवाही , बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर गिरीश जोशी के घर और कार्यालय पर मारा छापा
खबर 2 – नीलाभ सीईओ स्मार्ट सिटी, हिम्मत सिंह निगम आयुक्त,स्मार्ट सिटी को पहली बार मिला स्वतंत्र सीईओ
खबर 3 – दिसंबर से सजेगा लुधियाना वूलन बाजार, इस बार 60 की बजाय 41 दुकानें ही लगेंगी,पिछले साल से 19 दुकानें कम नीलाम हुईं, फिर भी 19 प्रतिशत राजस्व बढ़ा
खबर 4 – निजी अस्पतालों की मनमर्जी की शिकायतें, एडीजे ने मांगा कोरोना सैंपलिंग व मरीजों से वसूली का हिसाब
खबर 5 – चुनाव में ड्यूटी से बचना चाहते है बहानेबाज कार्मिक अर्जी में किसी ने कहा- चक्कर आते हैं तो कोई बोला- कमजोरी है,मेडिकल जांच में निकल रहे फिट, अब तक 100 कर्मचारियों को नोटिस
खबर 6 – छठ पूजन पर्व पर आज अस्त होते और कल उगते सूरज को अर्घ्य देंगे
…………………………………………………………………………………………………………………………
खबर 1 – उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्यवाही , बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर गिरीश जोशी के घर और कार्यालय पर मारा छापा
Udaipur. उदयपुर में एसीबी की बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसीबी ने ये कार्यवाही बिजली विभाग के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर गिरीश जोशी पर ये कार्यवाही की गयी। बताया की ये कार्यवाही आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले को लेकर हुई है। गिरीश जोशी के नाथद्वारा स्तिथ घर एवं कार्यालय पर की है। घर एवं कार्यालय की जांच पड़ताल जारी है। इसके बाद ही विस्तृत रिपोर्ट मिल पायेगी। फिलहाल एसीबी की टीम गिरीश जोशी के घर जमी हुई है।
खबर 2 – नीलाभ सीईओ स्मार्ट सिटी, हिम्मत सिंह निगम आयुक्त,स्मार्ट सिटी को पहली बार मिला स्वतंत्र सीईओ
Udaipur. कार्मिक विभाग ने गुरुवार को देर रात चार आईएएस और एक आरएएस का तबादला किया। आईएएस नीलाभ सक्सेना को उदयपुर स्मार्ट सिटी तो आरएएस हिम्मत सिंह बारहठ को उदयपुर नगर निगम का आयुक्त बनाया है। नीलाभ अभी अलवर में इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे और बारहठ फिलहाल सुविवि के रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नीलाभ स्मार्ट सिटी के पहले स्वतंत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। इससे पहले कमर चौधरी के पास स्मार्ट सिटी के सीईओ के साथ-साथ नगर निगम आयुक्त का भी जिम्मा था। उससे पहले जिला परिषद सीईओ संग स्मार्ट सिटी सीईओ का जिम्मा मिला था। आईएएस अफसर कमर चौधरी से पहले सिद्धार्थ सिहाग को भी नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी सीईओ के पद का दायित्व मिला था। आईएएस अफसर अंकित कुमार सिंह को भी निगम आयुक्त के साथ-साथ उदयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ लगाया था। आरएएस अफसर हिम्मत सिंह बारहठ इससे पहले भी 22 जुलाई 2013 से 24 दिसम्बर 2016 तक नगर निगम उदयपुर में ही उपायुक्त रह चुके हैं। रहठ 30 सितंबर 2019 से सुविवि के रजिस्ट्रार हैं। राज्य सरकार ने फिलहाल बारहठ की जगह सुविवि रजिस्ट्रार के पद पर किसी अन्य अफसर को नहीं लगाया है। ऐसे में एक और तबादला सूची जारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
खबर 3 – दिसंबर से सजेगा लुधियाना वूलन बाजार, इस बार 60 की बजाय 41 दुकानें ही लगेंगी,पिछले साल से 19 दुकानें कम नीलाम हुईं, फिर भी 19 प्रतिशत राजस्व बढ़ा
Udaipur. नगर निगम उदयपुर प्रांगण में सजने वाला लुधियाना वूलन बाजार एक दिसंबर से शुरू हाेगा। पहले काेराेना संक्रमण काे देखते हुए इस बाजार के लगने पर संशय था, लेकिन अंत में दुकानों की संख्या घटाकर इसे मंजूरी दे दी गई। राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बताया कि गुरुवार को निगम कार्यालय में लुधियाना वूलन बाजार की 41 अस्थायी दुकानों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है। पिछले साल 60 दुकानों की नीलामी की गई थी। दुकानों की अधिकतम बोली 50,200 रुपए और न्यूनतम बोली 3800 रुपए रही। निगम की तरफ से दुकानों का प्रारंभिक मूल्य 37 हजार 500रु. रखा गया था। इस वर्ष वूलन बाजार की दुकानों की नीलामी में निगम को 16 लाख 70 हजार 800 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है। पिछले साल से कम दुकानें आवंटित करने के बावजूद इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में आय में 18.75% की बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि दुकानों की बोली में इस बार रेट ज्यादा मिली है। डिप्टी मेयर पारस सिंघवी ने बताया कि मार्केट के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए निर्देश दिए हैं, जिसमें ग्राहकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवानी होगी। दुकानों में बार-बार सैनिटाइजेशन भी करवाना होगा।
खबर 4 – निजी अस्पतालों की मनमर्जी की शिकायतें, एडीजे ने मांगा कोरोना सैंपलिंग व मरीजों से वसूली का हिसाब
Udaipur. शहर के निजी अस्पतालों में काेराेना मरीजों को सही इलाज मिले इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीजे ने 11 कमेटियों का गठन किया है। हर टास्क फाेर्स में पांच सदस्य हाेंगे। यह कमेटी कोरोना मरीजों और उनके परिजनों की समस्या और शिकायतों का समाधान करेगी। एडीजे ने सीएमएचओ से जिले के निजी अस्पतालों में कोरोना सैंपलिंग और भर्ती मरीजों से वसूली गई राशि का ब्योरा भी सात दिन में मांगा है। यह सब कवायद पीड़ितों की शिकायत पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर की गई। इस बीच गुरुवार को शहर में फिर 80 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं प्रतापगढ़ की एक महिला की मौत हो गई। प्राधिकरण सचिव शर्मा ने बताया कि टास्क फाेर्स आकाशवाणी के माध्यम से कार्यक्रम कर आमजन को काेराेना महामारी से बचने के उपाय बताएगी। साथ ही काेराेना संक्रमित हाेने के बाद राेगी और उसके परिवार वाले मानसिक तनाव में आ जाते हैं, ऐसे में स्पेशल डाॅक्टराें की टीम का गठन किया गया है जाे इनके तनाव दूर करने के प्रयास करेगी। इस टीम में डाॅ. राजवीर सिंह, डाॅ. शिखा शर्मा, डाॅ. शिल्पा मेहता, काउंसलर कुसुम चन्द्रायन का मनोनयन किया गया है। टास्क फोर्स में इनको बनाया मेंबर जिला स्तर पर गठित टास्क फाेर्स में प्राधिकरण सचिव रिद्धिमा शर्मा, सीएमएचओ दिनेश खराड़ी, पुलिस यातायात डीएसपी सुधा पालावत, डाॅ. अनुष्का मेमाेरियल एज्युकेशन साेसायटी के सचिव राजीव सुराणा अाैर पैनल अधिवक्ता गोवर्धन सिंह राजपूत हैं। ये सभी पहली बैठक में उपस्थित रहे.
खबर 5 – चुनाव में ड्यूटी से बचना चाहते है बहानेबाज कार्मिक अर्जी में किसी ने कहा- चक्कर आते हैं तो कोई बोला- कमजोरी है,मेडिकल जांच में निकल रहे फिट, अब तक 100 कर्मचारियों को नोटिस
Udaipur. जिले में 23 नवंबर से चार चरणाें में हाेने वाले 43 जिला परिषद सदस्य और 364 पंचायत समिति सदस्यों की चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कार्मिकाें काे बहाने का राेग लग गया है। कुछ कमर दर्द, बीपी और कमजाेरी जैसे बहाने बना रहे थे ताे कुछ ने वाहन चलाते समय चक्कर आने की शिकायत की है। अफसराें ने जब इनमें से 20 से ज्यादा कार्मिकाें की जांच मेडिकल बाेर्ड से करवाई ताे सभी फिट मिले। इस पर ऐसे झूठे बहाने बनाने वाले 100 ज्यादा कार्मिकाें काे कारण बताओ नाेटिस जारी किए हैं। जिला परिषद सीईओ और कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी (आईएएस) डॉ. मंजू चौधरी ने बताया कि चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए 90 शिक्षकाें सहित 100 से ज्यादा कार्मिकाें ने बीमारियाें का हवाला दिया है। इसमें बीपी, शुगर, कमर दर्द जैसे छोटे-छोटे बहाने हैं| वहीं 19 राेडवेज के ड्राइवराें ने चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए चक्कर आने और लगातार कमजोरी महसूस होने जैसी समस्या का बहाना बनाया है। कार्मिकों की ये परेशानी वास्तविक है या नहीं इसका पता लगाने के लिए उनकी संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से जांच कराई जा रही है। अब तक 20 से ज्यादा कार्मिकाें की जांच हाे चुकी है, जिनमें बताई गई बीमारी के काेई लक्षण नहीं मिले। हकीकत सामने आने पर कई कार्मिक डॉक्टरों से भी उलझ रहे हैं। अभी ऐसे ज्यादातर कार्मिकों की जांच होनी बाकी है।
खबर 6 – छठ पूजन पर्व पर आज अस्त होते और कल उगते सूरज को अर्घ्य देंगे
Udaipur. बिहारी समुदाय की ओर से सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को मनाई जाएगी। छठ पूजा से पूर्व गुरुवार को खरना किया गया। बिहारी समुदाय के लोग गुरुवार दिनभर उपवास रखा। शाम को सूर्य को अर्घ्य देने के बाद भोजन ग्रहण किया। शुक्रवार के दिन भी उपवास रखकर शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। शुक्रवार रात को झील किनारे स्थित छठ माता मंदिर पर रात्रि जागरण भी किया जाएगा। शुक्रवार को भोजन, पानी ग्रहण नहीं करेंगे। शनिवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद भोजन ग्रहण करेगें। छठ पूजा को लेकर बिहारी समुदाय के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बिहारी परिवार के लोगों ने छठ पूजा से पूर्व गुरुवार को नहाय खाय खरना करके सूर्य षष्ठी पर्व की शुरुआत की। छठ के व्रती लोगाें ने पूरा दिन अखंड उपवास किया। शुक्रवार को ढलते सूर्य को अर्घ्य देंगे। शुक्रवार देर रात के बाद से महिलाओं का छठ माता मंदिर पर आने का क्रम शुरू हो जाएगा। शनिवार को सूर्य उदय होने का इंतजार करके उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा को संपूर्ण करेंंगे।
____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube –
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/