- कांग्रेस ने अब शहर व देहात की बजाय पूरे जिले का एक ही प्रभारी नियुक्त करते हुए पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को उदयपुर प्रभारी की जिम्मेदारी दी।
- उदयपुर.
कांग्रेस ने प्रदेश में जिला प्रभारियों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। उदयपुर जिले में भी शहर व देहात के दोनों प्रभारियों को बदल दिया।
- कांग्रेस में इस बदलाव से सबको जगह देकर खुश करने की कोशिश की गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने रविवार को बदलाव करते हुए नए प्रभारियों की घोषणा की। पायलट ने पदाधिकारियों में कार्य विभाजन करते हुए प्रदेश की सभी जिला कांग्रेस कमेटियों के प्रभारियों में बदलाव किया।
- पायलट ने प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्रजीत सिंह मालवीय को उदयपुर शहर में प्रभारी एवं सचिव सुमित्रा जैन को सह प्रभारी व उदयपुर देहात में भी मालवीय को प्रभारी व महासचिव शंकर यादव, सचिव अर्जुन बामनिया एवं नारायणसिंह बड़ोली को सह प्रभारी लगाया है।
हमारे नेताओं को इन जिलों में दी जिम्मेदारी
प्रदेश महासचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत (वल्लभनगर) को डूंगरपुर जिले का सह प्रभारी बनाया तो पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया (गोगुंदा) एवं सचिव पंकज शर्मा (उदयपुर) को बांसवाड़ा में सह प्रभारी बनाया, महासचिव जगदीश श्रीमाली (उदयपुर) को चित्तौडग़ढ़ में सह प्रभारी बनाया।
इसी प्रकार प्रदेश महिला कांग्रेस में महासचिव विजयलक्ष्मी बिश्नोई, सचिव रमा बजाज, नीलिमा सुखाडिय़ा (उदयपुर) एवं संगीता गर्ग प्रभारी व सह प्रभारी बनाया।
उदयपुर कांग्रेस की बागडोर मालवीया को
Date: