उदयपुर , आलोक संस्थान के आलोक सी. सै. स्कूल, हिरण मगरी से. 11 में आज समूह ध्यान सभा का आयोजन किया गया तथा महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सामूहिक ध्यान सभा में छात्र-छात्राओं के बीच बोलते हुये आलोक संस्थान के निदेषक डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि राश्ट्रपिता महात्मा गाँधी से ना तो कोई बड़ा था ना ही कोई बड़ा है। जिस तरह हमारे परिवार में सबसे बड़ा पिता होता है उसी तरह भारत वर्श एक पूरा परिवार है और उसमें सबसे बड़े है महात्मा गाँधी।
डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि यदि हमारे जीवन में हमारे द्वारा कोई गलत कार्य हो गया हो तो उस कार्य के सुधार हेतु प्रयास किये जाने चाहिये। गलत कार्य हो जाने पर उसका पष्चाताप किया जाना चाहिये। अहंकार मनुश्य को पतन की ओर ले जाता है।