उदयपुर. महाराणा प्रताप के 475 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार से सात दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज महा आरती के साथ हुआ।
शहर के आलोक विद्यालय में प्रताप की प्रतिमा की महा आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
नगर निगम और मेवाड़ क्षत्रिय महासभा की ओर से शहर में सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
पहले दिन प्रताप की आरती के बाद रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि सुबह 10.30 बजे आलोक संस्थान की ओर से गवरी चौक पर महाराणा प्रताप की आरती की गई।
सुबह 11.30 बजे महाराणा प्रताप सेना की ओर से लोक मित्र ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया।