उदयपुर | एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को मिले धमकी भरे खत के बाद ट्यूरिस्ट सिटी को देखते हुए उदयपुर एयर पोर्ट पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गयी है | और हर आने जाने वालों की विशेष रूप से चैकिंग की जा रही है |
गौरतलब है कि कल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को धमकी भरे खत मिले थे जिसको लेकर अथॉरिटी ने एअर इंडिया की कुछ फ्लाइट्स पर फिदायीन हमले की आशंका जताई है। अथॉरिटी को भेज गए धमकी भरे खत में शुक्रवार को अहमदाबाद से कोच्चि आ रही और कोच्चि से मुंबई जा रही की एअर इंडिया की दो फ्लाइट्स को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। जिसको लेकर शुक्रवार को भारत के तीन बड़े शहरों मुंबई, अहमदाबाद और कोच्चि के एयरपोर्टो पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।
सुरक्षा एजेंसी ने पिछले दिनों पर्यटन क्षेत्रों सहित उदयपुर को भी आतंक वादियों के निशाने पर बताया था | क्यों कि उदयपुर में भी विदेशी ट्यूरिस्ट काफी संख्या में आते है | इसी के मद्दे नज़र कल एएसआई को धमकी भरे खत मिलने के बाद तीन बड़े शहरों के साथ साथ उदयपुर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है | एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार उदयपुर एयर पोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता है लेकिन कल के अलर्ट के बाद और अधिक बढ़ा दी गयी है |
इनका कहना…….
वैसे आमदिनों में भी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत बानी रहती है | कल एआईसी को धमकी भरे खत मिलाने के बाद उदयपुर के एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गयी है तथा हर आने जाने वाले और लगेज की जाँच की जारही है | अनिल कुमार वर्मा , डायरेक्टर , उदयपुर एयरपोर्ट
फिदायिनी हमले की धमकी भरे खत के बाद उदयपुर एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बड़ी
Date: