महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन 31वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-2012

Date:

विभूतियों का सम्मान कर सम्मानित हो गया मंच

टॉप्सफिल्ड जेम्स टॉड, आमटे दम्पत्ती पन्नाधाय, राहुल बोस हकीम खाँ सूर, गुलाब कोठारी एवं हरिन्दर बावेजा हल्दीघाटी व डॉ. पार्थ सारथी रॉय महाराणा उदयसिंह सम्मान से हुए अलंकृत

उदयपुर, 26 फरवरी। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के 31वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह 2012 के अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रस्तरीय, राज्य स्तरीय अलंकरणों के लिए घोषित विभूतियों को रविवार को फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह जी मेवाड़ ने सिटी पैलेस, उदयपुर के माणक चौक में आयोजित सम्मान समर्पण समारोह में अलंकृत किया।

समारोह में श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुनिया में प्रजातंत्र का विचार सौ वर्ष से अधिक पुराना नहीं है जबकि मेवाड़ में प्रजातांत्रिक मूल्य की अवधारणा आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व ही जन्म ले चुकी थी। इन्हीं मूल्यों के कारण मेवाड़ का शासक हर सदी में जनता का सेवक बनकर ही रहा है। उन्होंने कहा कि आज उदयपुर ने पर्यटन के अलावा निर्दोष पर्यावरण, शाश्वत निर्माण एवं उदार जीवन आदर्शों के कारण भी विश्वभर का ध्यान अपनी ओर खींचा है और जगत में अपना आदरणीय स्थान स्थापित किया है। इस उपलब्धि में महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का योगदान उल्लेखनीय है।

समारोह के अध्यक्ष राष्ट्रकवि बालकवि वैरागी ने सम्मानित विभूतियों का स्वागत कर फाउण्डेशन के गरिमामयी सम्मान समर्पण समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही आम जीवन में एक आम आदमी द्वारा मनुष्य एवं मिनिस्टर के भेद पर टिप्पणी कर खूब वाहवाही बटोरी। उन्होंने विश्वभर में मेवाड़ के सहयोग समर्पण को गुरूकुल की संज्ञा दी। समारोह के अंत में फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने धन्यवाद उद्बोधन में युवाओं से अपनी मंजिल पहचानने और उसे पाने की अपील की। इससे पूर्व फाउण्डेशन के प्रवक्ता पंडित नरेन्द्र मिश्र ने फाउण्डेशन की उपलब्धियों का उल्लेख कर प्रताप एवं मेवाड़ पर कविता पाठ किया।

ये हुए सम्मानित: कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण से डॉ. एन्ड्रयु टॉप्सफिल्ड, हल्दीघाटी अलंकरण से टुडे हेडलाईन्स न्यूज चैनल की सुश्री हरिन्दर बावेजा तथा राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक डॉ. गुलाब कोठारी, हकीम खाँ सूर अलंकरण से सिने जगत के युवा फिल्म अभिनेता राहुल बोस, महाराणा उदयसिंह अलंकरण से देश के प्रसिद्ध इंडियन इंस्टिट्यूट रिमोट सेन्सिंग इसरो के निदेशक तथा भारत के प्रथम सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग का उपयोग करने वाले डॉ. पार्थ सारथी रॉय, पन्नाधाय अलंकरण से आमटे दम्पत्ति डॉ. प्रकाश व डॉ. मंदाकिनी, महाराणा मेवाड़ विशेष सम्मान से पुलिस थाना चौमँू जिला जयपुर शहर (पश्चिम), महाराणा मेवाड़ सम्मान से प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी सर पद्मपत सिंघानिया की सुपुत्री श्रीमती अरूणा सिंघानिया डालमिया तथा कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति कुमार जैन, महर्षि हारीत राशि सम्मान से जोधपुर के पं. रमेश भोजराज द्विवेदी तथा जयपुर निवासी डॉ. वीरनारायण एन. के. पाण्डुरंगी, महाराणा कुम्भा सम्मान से जयपुर के वयोवृद्ध इतिहासकार एवं राजस्थान के प्रथम जनसम्पर्क निदेशक श्री राजेन्द्र शंकर भट्ट को तथा साहित्य के क्षेत्र में आई आई टी, हैदराबाद में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हिन्दी एवं अंग्रेजी साहित्य के धनी बीकानेर क्षेत्र के डॉ. नन्द किशोर आचार्य, महाराणा सज्जनसिंह सम्मान से हस्तशिल्प ब्ल्यु पॉटरी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले जयपुर के श्री गोपाल सैनी, डागर घराना सम्मान से भारतीय शा??ीय संगीत के पंडित चिरंजीलाल तंवर एवं श्री के.सी. मालू, राणा पूंजा सम्मान से श्री मशरू लाल खेर, अरावली सम्मान से सकारात्मक सोच, मानसिक दृढ़ता और साहस के दम पर शारीरिक विकलांगता पर विजय पाने वाली जयपुर की डेयर डेविल दीपा मलिक तथा मेवाड़ को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के क्षेत्र में गौरव दिलाने वाले श्री अशोक मेनारिया को सम्मानित किया गया। इसी तरह भामाशाह अलंकरण से वर्ष 2010 के 19 एवं वर्ष 2011 के 24 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, महाराणा राजसिंह अलंकरण से 2010 एवं वर्ष 2011 की श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए 5-5 विद्यार्थियों एवं महाराणा फतहसिंह सम्मान अलंकरण से 2010 के 22 एवं वर्ष 2011 के 37 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह का संचालन गोपाल सोनी एवं रूपा च्रकवर्ती ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...