जयपुर के डिग्गी पैलेस में शुक्रवार से साहित्य का महाकुंभ शुरू होगा। भक्ति गीत में गुरबानी के साथ शुरू होने वाले फेस्टिवल का उद्घाटन सुबह 10 बजे डिग्गी पैलेस के फ्रंट लॉन में होगा। इसे आलोचक पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं ऑथर अरविंद कृष्ण महरोत्रा संबोधित करेंगे।
फेस्टिवल के दौरान 250 से अधिक साहित्यकारों सहित विविध क्षेत्रों की हस्तियां विभिन्न सत्रों में संवाद करेंगे। सलमान रुश्दी के कार्यक्रम के संबंध में आयोजकों ने अपना बयान नहीं बदला है।
शायर गुलजार, अमेरिकी टॉक शो होस्ट ओपरा विनफ्रे, गिरीश कर्नाड, अशोक चक्रधर सहित कई प्रमुख हस्तियां इसका हिस्सा बनेंगी। पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान करीब 155 सेशन होंगे। इनमें साहित्य की अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ फिल्म जगत और बड़े शो के आयोजनों से जुड़ी सेलिब्रिटीज शामिल होंगे।