उदयपुर। एसीबी द्वारा कोर्ट पे पेश की गयी तीन हज़ार पेज की चार्ज शीट के अनुसार अगर इस घूसकांड का सबसे बड़ा कोई सूत्रधार था तो वह दलाल संजय सेठी था। निलंबित खान विभाग का प्रमुख शासन सचिव अशोक सिंघवी तो अधिकारियों की पोस्टिंग तक संजय सेठी से पूछकर करता था। संजय सेठी ही बताता था कि किस खान मालिक को किस तरह से नोटिस देना है और कब देना है, कितने में बात तय करनी हे यह भी संजय सेठी ही करता था। गिरफ्तार अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत और पुष्कर आमेटा को अशोक सिंघवी नहीं और संजय सेठी अशोक सिंघवी के नाम से निर्देशित करता था। आज कोर्ट में पेश की गयी चार्जशीट के पहले पन्ने की शुरुआत दलाल संजय सेठी के कारनामों और उसकी कहानियों से हो रही है। चार्जशीट के पहले पन्ने से साफ़ लिखा गया है कि खान विभाग के आला अधिकारियों और खान मालिकों के बीच की कड़ी था संजय सेठी, जो खान मालिकों की खाने बंद करवा कर उनसे अधिकारियों के लिए करोड़ों की उगाही करता था। शेर खान वाले मामले में भी यही था शेर खान की १४ में से छह खानों को खान विभाग ने बंद करवा दिया था, जिसको शुरू करवाने के लिए संजय सेठी ने पांच से दस करोड़ के बीच मामला सेट करने की बात खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत से कही। जब शेर खान ढाई करोड़ रुपये देने को राजी हो जाता है तो संजय सेठी सचिव अशोक सिंघवी को कॉल पर ही बताता है कि शेर खान सवा करोड़ रुपये में माना है। एक करोड़ रुपये का घाला रख कर संजय सेठी एक करोड़ रुपया अपने पास ही रखना चाहता था। इसके अलावा चार्जशीट में दर्ज फोन कॉल की रिकॉर्डिंग का विस्तृत ब्योरा है। कई ऐसे पुख्ता साबुत है जिसमे कई सफ़ेद पोशों के राज छुपे हुए है जो अब उजागर होने की संभावना है।
महा घुस काण्ड के ७३ गवाह :
कोर्ट में पेश की गयी चार्ज सहित के अंदर कुल ७३ गवाह है जो कोर्ट में गवाही देंगे । ये ७३ गवाह में कुछ फिल्ड क्लब के कर्मचारि है जहां पर बैठ कर महाघुस काण्ड का खेल रचा जाता था। कुछ खान विभाग के ही निचले स्तर के कर्मचारी है जिन्हे पता तो सब है लेकिन कभी उच्च अधिकारियों के विरोध में बोलने की हिमाकत कभी किसी ने नहीं की। और कुछ फैक्ट्रियों और माइंसों के कर्मचारी है जो इस महाघुस काण्ड में पैसे लेनदेन का काम भी किया करते थे, साथ ही उन्हें संजय सेठी और खान मालिकों के बीच की डील के बारे में विस्तृत जानकारी थी।
४८१३ कॉल की बात चित :
चार्जशीट में आठों आरोपियों के बिच एक जनवरी से १६ सितम्बर के बिच घुस लेनदेन की बातचीत का ब्यौरा शब्द दर शब्द पेश किया गया है। आठों आरोपियों के बिच कुल 4813 कॉल घूसकांड को लेकर हुई। जिसमे
आरोपी अशोक सिंघवी, मोबाईल नम्बर 9829229874 — 135 कॉल
आरोपी अशोक सिंघवी, मोबाईल नम्बर 9829011666 — 62 कॉल
आरोपी संजय सेठी, मोबाईल नम्बर 9929429910 — 278 कॉल
आरोपी संजय सेठी, मोबाईल नम्बर 8696182268 — 301 कॉल
आरोपी संजय सेठी, मोबाईल नम्बर 9829490022 — 320 कॉल
आरोपी पंकज गहलोत, मोबाईल नम्बर 9414065509 — 382 कॉल
आरोपी पंकज गहलोत, मोबाईल नम्बर 9414275509 — 433 कॉल
आरोपी पूष्करराज आमेटा, मोबाईल नम्बर 9414109911 — 547 कॉल
आरोपी श्याम एस सिंघवी, मोबाईल नम्बर 9829041507 — 327 कॉल
आरोपी शेरखान, मोबाईल नम्बर 9829246511 — 860 कॉल्
आरोपी रशीद खान, मोबाईल नम्बर 9829246544 — 1168 कॉल
महाघुस काण्ड में दलाल संजय सेठी सबका महागुरु
Date: