उदयपुर । दो दिवसीय मदरसा पैराटीचर की ‘‘त्रिपद प्रतियोगिता’’ एवं मदरसा छात्र छात्रा खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का समापन भण्डारी दर्शक मण्डप, गांधी ग्राउण्ड में हुआ । समापन समारोह की मुख्य अतिथि राजस्थान मदरसा बोर्ड चेयरमेन मेहरूनिशा टांक एवं अध्यक्ष सांसद अर्जुनलाल मीणा, अति विशिष्ट अतिथि यूआईटी चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली तथा विशिष्ट अतिथि हज जिला संयोजक जहीरूद्धीन सक्का, मदरसा बोर्ड जिला संयोजक सलीम रजा, समाजसेवी अतुल चण्डालिया, फारूक हुसैन, राजेश वैष्णव, जाकिर हुसैन घाटीवाला, शफीक भारती आदि थे एवं सम्बोधित किया । सम्मान समारोह में स्वागत उदबोधन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महेशचन्द्र चैहान ने प्रस्तुत किया । इस त्रिपद प्रतियोगिता एवं छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता मदरसा पैराटीचर के उत्साहवर्धन हेतु अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि के शुभ हाथो से पारितोषिक वितरण किया गया।
इन मदरसो के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी । खो-खो छात्र वर्ग में मदरसा दस्तगीर भीण्डर प्रथम, कबड्डी छात्र वर्ग में मदरसा अंजुमन गौसिया कोलोनी प्रथम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मदरसा अलीपुरा ने तीनो स्थान हथियायें।
सांसद एवं यूआईटी चेयरमेन द्वारा हुई प्रमुख घोषणायें:-
जिले के समस्त पंजीकरण मदरसो के 750 विद्यार्थियों को यूनिफार्म देगे । जिसके लिए 5 लाख रूपये की घोषणा की एवं यूआईटी चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली ने सभी विद्यार्थियों को जूते एवं मोजे देने की घोषणा की एवं सवीना स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की बाउण्ड्रीवाल बनाने की जिम्मेदारी ली ।
त्रिपद प्रतियोगिता मे अपना परचम लहराने वाले मदरसा पैराटीचर गणित विषय मे मदरसा अलीपुरा की तरन्नमु बानो प्रथम, उर्दू विषय में मुर्तजा अली प्रथम, निबन्ध प्रतियोगिता मंे इम्तियाज बानो प्रथम, पत्रवाचन मंे साईस्ता परवीन प्रथम रहे।
समापन समारोह मे प्रतियोगिता प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी मो. सलीम शेख ने प्रस्तुत किया एवं संचालन मोहनगिरी गोस्वामी ने किया ।