उदयपुर। ट्रेजऱ टाउन के पास मदार नहर में बनाई जा रही दीवार का काम सिंचाई विभाग ने रुकवा दिया है। साथ ही आज शाम तक उक्त अवैध दीवार के तोड़ दी जाएगी। सिंचाई विभाग के अधिकारी क्रमददगारञ्ज में खबर प्रकाशित होने के बाद पूरी नहर का मुआयना कर रहे है।
गौरतलब है कि ट्रेजऱ टाउन बडग़ांव के एरिया में हेमराज गमेती के खेत के आसपास की जमीन बिक गयी, जिससे उसके वहां से आने जाने पर रोक लग गयी तो उसने फतहसागर में आने वाली मदार नहर में ही दीवार का निर्माण कर दिया, जिसके ऊपर पटिये डाल कर पुल बना कर रास्ता बनाना चाहता था। क्रमददगारञ्ज ने 23 जून को फोटो सहित इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसे पढ़कर कल सिंचाई विभाग के अधिकारी मोके पर गए और उन्होंने दीवार निर्माण का काम रुकवाया। सिचाई विभाग के अधिकारी अशोक बाबेल ने कहा कि जो निमार्ण हुआ उसे आज शाम तक मजदूर लगा कर तुड़वा दिया जाएगा, निर्माण कर्ता को भी पाबन्द करदिया गया है। बाबेल ने कहा कि टीम भेज कर पूरी नहर का मौका मुआयना करवाया जा रहा है।
मदार नहर में अवैध निर्माण रोका
Date: