उदयपुर। रविवार को आयोजित हुए बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में मिराज ग्रुप के एमडी मदन पालीवाल द्वारा वकीलों पर चुटकुला सुनाने से नाराज मौजूदा कार्यकारणी के विरोधी गुट ने कोर्ट परिसर में धरना लगा दिया। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक मदन पालीवाल आकर माफ़ी नहीं मांगेगे तब तक हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेगें। इधर बार एसोसिएशन अध्यक्ष भारत जोशी ने इस धरने से खुद को और बार एसोसिएशन को दूर रखा है।
कल कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था जिसमे मिराज ग्रुप के एमडी मदन पालीवाल को अतिथि के रूप में बुलाया गया था। मदन पालीवाल ने अपने उदबोधन में वकीलों से पहले माफ़ी माँगते हुए वकीलों पर एक जोके सुनाया। मोके पर तो कोई अधिवक्ता कुछ नहीं बोले लेकिन आज सुबह पूर्व महासचिव कैलाश भारद्वाज, राजेश सिंघवी सहित कुछ अधिवक्ता कोर्ट परिसर में धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का कहना है कि हमारे ही परिसर में हमारे ही अतिथि बन कर आये और हमारे ही मंच से वकीलों के लिए अपशब्द कहे यह सहनीय नहीं है। कैलाश भारद्वाज का कहना है की हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेगें जब तक कि मदन पालीवाल आकर हमसे माफ़ी नहीं मांग लेते।
बार एसोसिएशन का समर्थन नहीं :
मदन पालीवाल का विरोध और धरने से बार एोसिएशन ने अपने आप को दूर रखा है। अध्यक्ष भरत जोशी ने कहा कि धरने से बार एसोसिएशन का कोई लेना देना नहीं है। सभा में ऐसी कोई बात नहीं हुई है जिससे अधिवक्ताओं का अपमान हो। जोशी ने बताया की मदन पालीवाल ने अपने उद्बोधन के दौरान एक मजाक में जोक सुनाया था, जोक सुनाने के पहले उन्होंने मंच से ही सभी अधिवक्ताओं से माफ़ी मंगाते हुए जोक सुनाने की इजाजत भी ली थी उसके बाद उन्होंने जोके सुनाया । भरत जोशी ने कहा की विरोध करने वाले वे लोग है जिनको हमारी जीत हजम नहीं हो रही है। ऐसे धरने में बार एसोसिएशन कभी समर्थन नहीं करेगा।
मदन मिराज के मजाक का विरोध – अधिवक्ताओं का एक गुट बैठा अनशन पर
Date: