udaipur इंदौर लगातार महिलाओं एवं युवतियों के साथ हो रही वारदात को रोकने के लिए पुलिस भी अब गंभीर हो गई है। महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस अब तत्काल एक्शन ले रही है। पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए निर्भया टीम भी गठित की है। निर्भया टीम यदि इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई करती है। इसी कड़ी में गत माह उज्जैन टीम ने दो गार्डनों पर दबिश दी थी। इसमें पहली दबिश के दौरान गार्डन में करीब दो दर्जन से ज्यादा प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ा था। इनमें से अधिकतर स्टूडेंट्स थे जो क्लास से बंक मारकर गार्डन में आए थे।इसके बाद पुलिस ने परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी थी और जोड़ों को फिर से ऐसा नहीं करने की हिदायत देते हुए परिजनों को सौंप दिया था।
इसके तीन दिन बाद फिर से टीम ने दूसरे गार्डन में दबिश दी थी। यहां पर कई जोड़े मौजूद थे जो टीम के आते ही भाग निकले थे। दो जोड़े पकड़ में आए थे, जिनमें से एक गार्डन के बारह कार में तो दूसरा झाडिय़ों के पीछे अंधेरे का फायदा उठा रहा था। गार्डनों में युवाओं द्वारा लगातार की जा रही हरकतों से तंग आकार आम लोगों ने पुलिस टीम को इसकी जानकारी दी थी।
अब एक और गार्डन में पुलिस ने दबिश देकर दो जोड़ों को पकड़ा है। इस बार यह कार्रवाई रतलाम की निर्भया टीम ने की है। टीम को गार्डन में युवाओं द्वारा हरकतें करने की कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद कार्रवाई की गई। पुलिस शहर स्थित कालिकामाता गार्डन में गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे पहुंची तो दो जोड़े मिले। पुलिस ने जब इनसे जानकारी चाही तो वे बहन-भाई होने की बात कहते हुए गुमराह करने लगे। इसके बाद पुलिस ने जोरदार थप्पड़ लगाते हुए थाने चलने की बात कही।