Udaipur सरकार ने मंगलवार को रसोई गैस सिलिंडर (14.2 किग्रा.) की कीमत में 3.46 रूपये की वृद्धि की घोषणा की। गैस सिलिंडर के डीलरों पर इतने ही रूपयों का कमीशन बढ़ाने के बाद यह घोषणा की गई।
पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, “”डीलरों को भुगतान किए जाने वाले प्रति सिलिंडर (14.2 किग्रा.) कमीशन राशि में 3.46 रूपयों की वृद्धि कर उसे 40.71 रूपये कर दिया गया। परिणाम स्वरूप रसोई गैस सिलिंडर के खुदरा मूल्य में भी इतनी ही वृद्धि कर दी गई।””
रसोई गैस की कीमत में यह वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी। अब 14.2 किग्रा. भार वाला घरेलू गैस सिलिंडर 410.50 रूपये की बजाय 413.96 रूपये में उपलब्ध होगा।
घरेलू गैस की कीमतों में पिछली बार अक्टूबर, 2012 में वृद्धि की गई थी। तब भी डीलरों के कमीशन में वृद्धि के कारण ही कीमतें बढ़ी थीं।
अधिकारी ने बताया कि बिना रियायत वाले एलपीजी सिलिंडर की बिक्री पर 40.71 रूपये के कमीशन पर लगने वाले 75 पैसे के अतिरिक्त कमीशन में कोई संशोधन नहीं किया गया है।
बिना रियायत वाले एलपीजी सिलिंडर की बाजार में कीमत 1,017.50 रूपये है।