उदयपुर। खेल गॉंव के पास स्थित पहाड़ी पर भू माफिया और बस्ती वालों द्वारा पिछले दो दिन से किये जा रहे अवैध कब्जे गुरूवार को युआईटी और पुलिस ने कारवाई करते हुए हटाया और चार लोगों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की गाड़ोलिया लोहार समाज को नि:शुल्क भूमि आबंटन योजना थी। इसके तहत इस समाज के लोगों को मादड़ी और बेड़वास में जमीन आबंटित की गई थी, लेकिन इनमें से आठ बच गए, जिनकों यूआईटी तहसीलदार ने उक्त पहाड़ी की तलहटी में डपिंग यार्ड की तरफ जाने वाले रास्ते पर भूखंड देने की बात की थी। इस पर समाज के लोग वहां पर जमीन देखने गए थे। इन्हें देखकर भूमाफियाओं ने आसपास के बस्तीवासियों को उकसाया और पहाड़ी पर कब्जा करने के लिए प्रेरित कर दिया। इससे कई बस्ती वाले पहाड़ी पर चढ़ गए और कब्जे शुरू हो गए। जबकि खेल गॉंव के पास स्थित यह पहाड़ी युआईटी के खाते में दर्ज है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से चुनाव के चलते अधिकारियों की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए उक्त पहाड़ी पर असमाजिक तत्वों ने और भूमाफिया ने भूखंडों की लूट मचा दी, और वहाँ पर बाउंड्री बना कर, पत्थर कड़ी कर कब्जे करने शुरू हो गए यही नहीं कई गुंडे भू माफियाओं ने तो पैसे ले ले कर वहाँ कब्जे करवाना शुरू कर दिया दो दिन में तो कब्जे धारी पूरी पहाड़ी की चोटी तक पहुच गए। आज दिन में इन कब्जों की खबर शहर में आग कि तरह फैली और उस पहाड़ी से सटी अन्य पहाड़ियों पर भी लोग कब्जा करने के लिए पहुच गए। दिन को भूमाफियाओं की कारे मोटर साइकिल पहाड़ी की तलहटी में लाइन लग गयी और करीब ७०० – ८०० लोग अपने अपने कब्जे को बाउंड्री बनाने में लग गए । दिन को सुचना यु आई टी और पुलिस को लगी तो संयुक्त कारवाई करते हुए वहाँ से कब्जे हटाये गए और लोगों को वहाँ से भगाया और चार लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे
देवरों के नाम पर हो गए स्थाई कब्जे: पहाड़ी पर पहले नांदी फाउंडेशन से कुछ आगे एक आवरी माताजी का मंदिर बनाया गया, जो धीरे-धीरे पक्के निर्माण में बदल गया। इसके बाद पास ही में कुछ लोगों ने एक झंडा गाड कर स्थानक बनाया दिया। इसके आसपास भी पक्का निर्माण किया गया। इसी प्रकार डंपिंग यार्ड की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी कई जगह देवरें बना दिए गए हैं। यह सिलसिला पिछले पांच वर्षों से जारी है, लेकिन यूआईटी कार्रवाई के अभाव में ये देवरे बढ़ते ही जा रहे हैं।
पिछले दो दिन से खेल गॉंव के पास यु आई टी के खाते में दर्ज पहाड़ी पर कई लोगों ने कब्जे कर लिए थे तथा झंडे और देवरे बना कर भी कब्जे कर लिए थे कई लोगों ने बाउंड्री का काम भी हुरु कर दिया था जिसको आज यु आई टी पुलिस के साथ कारवाई करते हुए कब्जे हटाये और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। ………आर पी शर्मा – यु आई टी सेक्रेटी