उदयपुर ,बेहतर नौकरी के लिए केवल डिग्री के भरोसे रहने वाले लोगों को इस खबर से जरूर झटका लगेगा। क्योंकि अब नौकरी खाली डिग्री के दम पर नहीं मिलने वाली है। बल्कि डिग्री के साथ-साथ ही सोशल नेटवर्किग साइट में भी एकाउंट होना जरुरी होगा। जी हां, बड़ी-बड़ी कंपनियां नौकरी देने के मानकों में बदलाव करने लगी हैं। इन मानकों में फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस जैसी सोशल नेटवर्किग साइटों में एकाउंट होने को खासा तवज्जो दिया जा रहा है।
दिलचस्प है कि विदेशों में कंपनियों ने ऐसा ट्रेंड शुरू भी कर दिया है। इसमें आवेदक को अपने बायोडेटा में किन-किन सोशल नेटवर्किग साइट में उसका एकाउंट है और उसके लिंक क्या हैं, ये भी लिखना पड़ता है। जानकार इसके पीछे सोशल नेटवर्किग साइट की मदद से आवेदकों के बारे में आसानी से सटीक जानकारी मिल जाने को इसका कारण बता रहे हैं।
नौकरी के लिए इस नए मानक से कंपनियों को अपने प्रचार के लिए कम पैसा और समय खर्च करना पड़ता है। तो जनाब, अब आप नौकरी तलाशने से पहले सोशल नेटवर्किग साइट में अपना एकाउंट बनाना न भूलें।