उदयपुर,) गर्मियों के तीखे तेवर का प्रकोप सबसे ज्यादा नन्हे मुन्नों पर पद रहा है जिन्हें तेज धुप और गर्मी में स्कूल जाना पढ़ रहा है तेज गर्मी को देखते हुए कई निजी स्कूलों ने तय समयावधि से पहले ही स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है लेकिन कुछ स्कूलों में अभी अभी बच्चे तपड़ी गर्मी में स्कूल जा रहा है सब से ज्यादा परेशानी सरकानी और सेन्ट्रल स्कूल के बच्चों की है जिनकी छुट्टी की घोषणा राजस्थान सर्कार कलक्टर या केंद्र सररकार के सम्बंधित वि हग के ऑर्डर आने पर ही होती है एसे में इन नन्हीं जनों को गर्मी में स्कूल से कोई निजात ही नहीं । गौरतलब है कि इस बार गर्मी की तपन को अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से ही महसूस किया जाने लगा था, जिससे नर्सरी के बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी।
सेन्ट्रल स्कूल में कक्षा सात में पड़ने सज्जन नगर निवासी वाली रचना पुरबिया तपती दोपहरी में दिन के २.३० बजे गर्मी से बेहाल घर पहुचती है जिसे देख उसकी माँ आरती पुरबिया भी विचलित हो उठती है आरती बताती है की सेंतार्ल स्कूल में केंद्र के नियम ही चलते है और वहां छुट्टियाँ १५ मई से ही होनी है फिर चाहे कितनी भी गर्मी क्यूँ नहीं पड़े बच्चों को स्कूल जाना ही है एसे ही अन्य सरकारी स्कूलों में भी यही हाल है बच्चे कही कही तो बिना पंखों के बेहाल है फिर भी समय पर स्कूल जा अपनी पढाई को अंजाम दे रहे है । इधर काफी निजी स्कूलों ने गर्मी के हाल को देखते हुए अपनी स्कूल की छुट्टियाँ समायावधी के पहले ही कर दी है । सर्वऋतु विलास निवासी अविनाश अग्रवाल ने बताया कि उनके दोनों बच्चे महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर स्कूल की नर्सरी एवं द्वितीय कक्षा में अध्ययनरत हैं। इस बार गर्मी काफी तेज है जिससे बच्चे तपन से झुलस जाते थे, बीमार होने का खतरा बना हुआ था, लेकिन स्कूल ने १ मई से ही अवकाश घोषित कर नन्हें-मुन्नों को राहत प्रदान की हैं। सेंट्रल एकेडमी स्कूल में नर्सरी कक्षा में अध्ययनरत साक्षी तंवर की मम्मी अनुराधा तंवर ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियां चार मई से होगी, गर्मी को देखते हुए स्कूल को १ मई से ही अवकाश घोषित कर देना चाहिए था। सेंट एंथोनी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा दीक्षिता आर्य की मम्मी कविता आर्य ने बताया कि इतनी ज्यादा गर्मी पडऩे लगी है, लेकिन बच्चों को गर्मी की छुट्टियां ११ मई से मिलेगी। स्कूलों को कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की छुट्टियां तो कर ही देनी चाहिए।
डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल नीरू टंडन ने बताया कि मौसम तंत्र के बदलाव के कारण स्कूलों को अपने शैक्षणिक कलेंडर में बदलाव करना पड़ता है। अभिभावकों ने हमसे गर्मी की छुट्टियां जल्दी करने की मांग नहीं की हैं। गर्मी की छुट्टियां १० मई से होंगी। लेकिन गर्मी को देखते हुए आउटडोर एसेंबली के बजाय क्लासरुम एसेंबली ली जा रही है, बच्चों को क्लासरूम टीचिंग दे रहै हैं। आउटडोर गतिविधियां बंद कर दी है। साथ ही छोटे बच्चों की सहूलियत के लिए समय सुबह ८.४५ से दोपहर १२ बजे तक कर दिया गया है।
सेंट एंथोनी स्कूल के प्रिंसिपल विलियम डिसूजा ने बताया कि विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश ११ मई से होगा। मौसम की अनिश्चितता बनी हुई है, सर्दी एवं गर्मी के दिनों में काफी बदलाव आए हैं। मई एवं जून में काफी गर्मी पड़ेगी, वहीं गर्मी बरकरार रही तो कलेक्टर जुलाई में भी अवकाश घोषित करवा देंगे। अभी तापमान ४० डिग्री सेल्सियस से नीचे है, लेकिन इसके बावजूद छोटे बच्चों के स्कूल का समय में बदलाव करते हुए सुबह ८ बजे से दोपहर ११.३० बजे कर दिया गया है।
मौसम की अनिश्चितता और परिस्थितियों के अनुरुप अगर राज्य सरकार द्वारा आदेश प्राप्त होंगे तो अन्य निजी स्कूलों में भी अवकाश घोषित करवाया जाएगा। अभी हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, कुछ स्कूलों ने स्वत: ही अवकाश घोषित कर दिए हैं।