बधाई हो पिंजरे के कैदी सारा और अली के घर बेटा और बेटी पैदा हुए है. – आज़ादी की ख़ुशी ना सही नए मेहमान की ख़ुशी तो मना लो .

Date:

पोस्ट न्यूज़ . जीहाँ ख़ुशी की बात है बब्बर शेर अली अब दो बच्चों का बाप बन गया है वहीँ शेरनी अली उन दो बच्चों की माँ, दो पैदा हुए शावकों में एक नर है तो दूसरी मादा. यहाँ शायद ये बेटी पा कर ज्यादा खुश है क्यूँ की सभी जानते है शेरों के राशन पानी का इंतज़ाम इनके कुनबे में एक मादा ही करती है . नर तो बस खुद को राजा कहलाते हुए अपनी हिरोगिरी में दिन भर सुस्ताते हुए इधर उधर टाइम पास किये हुए रहता है . हालाँकि यह शेर और शेरनी बायलोजिकल पार्क के बंदी है इसलिए इन्हें खाने के लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं. लेकिन फिर भी इस जोड़े को अपने माँ बाप बनने के ख़ुशी जरूर होगी पिंजरे के कैदी है तो क्या .

हमारे मनोरंजन के लिए उदयपुर के सज्जन गढ़ बायलोजिकल पार्क के पिंजरे में कैद बब्बर शेर अली और शेरनी सारा मां-पापा बन गए हैं। सारा ने पिछले दिनों दो शावकों को जन्म दिया है, जिनमें एक नर और दूसरी मादा है। एक अविकसित शावक मृत पैदा हुआ था। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ राहुल भटनागर ने बताया कि शेरनी और शावक पूरी तरह सेहतमंद हैं। इनकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। डीएफओ हरिणी वी. ने बताया कि एक शावक ने सोमवार को आंख खोल ली है। दूसरे को इसके लिए दो या तीन दिन लग सकते हैं। सारा दोनों को दूध पिला रही है। बायोलॉजिकल पार्क प्रबंधन मां और उसके बच्चों को उनकी जरूरत के मुताबिक माहौल उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। फिलहाल कोशिश यह कि इन्हें किसी भी प्रकार से डिस्टर्ब नहीं किया जाए। शावकों के पास अभी कोई नहीं जा रहा, क्योंकि इससे सारा आक्रामक हो सकती है। डॉ. करमेन्द्र प्रताप सिंह आैर केयर टेकर रामसिंह सीसीटीवी कैमरे के जरिए मां-शावकों की पल-पल की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। शावकों का वजन करीब 1.80 किलोग्राम है।

सैलानी अौर हम छह महीने बाद देख सकेंगे नन्हे मेहमानों की अठखेलियां
बताया गया कि अली डिस्प्ले एरिया में रहता है। शावकों को इस एरिया में छोड़ना अभी सुरक्षित नहीं है। अली हमला कर सकता है। कुछ दिनों बाद जब शावक खेलने और उछल-कूद करने लायक हो जाएंगे, तब इन्हें कराल में छोड़ेंगे। एनक्लोजर का यह हिस्सा डिस्प्ले नहीं होता, इसलिए वन्यजीवों को मुफीद कुदरती माहौल मिलता है। पर्यटकों को इन्हें देखने के लिए करीब छह महीने इंतजार करना पड़ सकता है। इसके बाद भी किसी दूसरे एनक्लोजर में छोड़ने का निर्णय उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार होगा। बता दें कि बायोलॉजिकल पार्क की शुरुआत के समय दो हाईब्रीड लॉयन प्रशांत और अली लाए गए थे। दोनों नर होने से इनका कुनबा नहीं बढ़ पा रहा था। इस पर वन विभाग सीजेडए से अनुमति मिलने पर गत वर्ष 15 जुलाई को पिलिकुला मंगलौर के जैविक उद्यान से प्रशांत के बदले सारा को लेकर आया था। इसके बाद अली और सारा को एक साथ रखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...