शिक्षा डिग्री प्राप्ति के साथ जीवन निर्माण का भी लक्ष्य बनें- उरांव

Date:

सुविवि में अजा जजा के ४५३ विद्यार्थी सम्मानित
उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अजा जजा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया इसमें अजा जजा के ४५३ प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

sukhadiya
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जजा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार द्वार आदिवासी क्षेत्रों के लिए आवंटित रााशि का पूरा और प्रभावी उपयोग किया जाना चाहिए ताकि इस वर्ग को इसका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने सम्मानित विद्यार्थियों से कहा कि आज जमाना बदल गया है प्रतियागिता भी बढ गई है इसके लिए खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने विवकानन्द को उदृत करते हुए कहा कि शिक्षा को केवल डिग्री ओर रोजगार तक सीमित ना रख कर इससे जीवन निर्माण भी हो ऐसा लक्ष्य होना चाहिए। उरांव ने कहा कि आप चाहे राजनीति का हिस्सा ना बने लेकिन स्वयं को इतना सशक्त बनाएं कि आप सब राजनीति में बदलाव का कारक बन जाएं। आरक्षण की बात पर उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और सत्ता में भागीदारी के लिए आरक्षण आवश्यक है। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के संयुक्त सचिव आर पी सिसोदिया ने कहा कि विद्यार्थियों को हर बदलाव पर नजर रखनी चाहिए तथा खुद को तकनीकी तौर पर सक्षम बनाना चाहिए ताकि वह हर मोर्चे पर खुद को साबित कर सके। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति विनोद शंकर दवे ने गीता के श्लोक का उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम कर्तव्य पूरी निष्ठा से करते है तो अपना अधिकार छीनने की ताकत स्वत ही आ जाती है। इसलिए उडने की क्षमता भी खुद ही विकसित करनी होगी किसी अन्य के कंधों पर उडान कभी नहीं भरी जा सकती। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यह समय आत्मनिरीक्षण का समय है, लगातार काम करने का समय है। उन्होंने कहा कि वे ८० बरस के हो गए है लेकिन आज भी रोजाना १६ घंटे काम करते है। युवा एवं खेल मामलों के राज्य मन्त्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि वे इस विवि के पूर्व छात्र है तथा उन्हें इस पर गर्व है। उन्होंने सम्मानित हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी ताकत को पहचाने तथा प्रगति के अवसरों को पहचानते हुए आगे बढें। कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी ने दिया। उन्होंने विवि में अजा जजा विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे काम काज के बारे में भी बताया। मंच पर उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा तथा जजा आयोग के सदस्य पूर्व सांसद भेरुं लाल मीणा तथा कार्यक्रम समन्वयक डा संजय लोढा भी उपस्थित थे।

DSC_5022
इस अवसर पर सन २००६ से २०११ तक की विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले, नेट स्लेट उत्तीर्ण करने वाले तथा खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अजा जजा के ४५३ विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अजा जजा प्रकोष्ठ के समन्वयक डा हनुमान प्रसाद ने सभी का स्वागत किया। रजिस्ट््रार एलएन मन्त्री ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डा नीतू परिहार ने किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...