उदयपुर,। अत्यधीक शराब पीने से युवक की मृत्यु हो गई। अन्यत्र विषाक्त सेवन करने से अचेत बालिका एवं हादसों में घायल चार जनों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मल्लातलाई राता खेत निवासी गुड्डू (४०) पुत्र सोमनाथ कालबेलिया की रविवार रात में केवडे की नाम में अत्यधीक शराब पीने से मृत्यु हो गई। गुड्डू गत दिनों अपने साले सलूम्बर गांव निवासी प्रभू के वहां मेहमान गया था। राम में केवडा में ठहरा था। जहां शराब पीने के बाद उल्टी होने पर उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।
इसी तरह विषाक्त वस्तु सेवन करने से अचेत तितरडी सागेंडी मंगलवाड निवासी शीला(१३) पुत्र लक्ष्मण बंजारा, सडक हादसे में घायल पदमेला अडिन्दा थाना भीण्डर निवासी भूरी कुमार(१८) पुत्री हरिराम रावत, मेदरला पली थाना नोनावा निवासी खेताराम पुत्र गुजराराम भील तथा हादसे में घायल वाण्डी आमेट निवासी करण सिंह पुत्र विजय सिंह सोलंकी कों उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।