उदयपुर। नगर निगम की तरफ से बुधवार को 31 स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टे महापौर रजनी डांगी एवं समाजसेवी कुंतीलाल जैन ने वितरित किए। महापौर ने बताया कि आज जो पट्टे वितरित किए जा रहे हैं, वो शहर कोट अंदर के हैं। नगर निगम सभागार में आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि ये पट्टे उन परिवारों को दिए जा रहे जो अपने पुश्तैनी मकानों में बरसों से रह रहे थे, लेकिन उनके पास एेसा कोई दस्तावेज नहीं था, जो अपना मकान होते हुए भी मालिकाना हक साबित नहीं कर पा रहे थे। ये अपनी आवश्यकतानुसार मकानों का पुनर्निर्माण या विस्तार भी नहीं करवा सकते थे। अब इन्हें मकान का मालिकाना हक मिल गया है। कार्यक्रम में गैराज समिति अध्यक्ष धनपाल स्वामी, विधुत समिति अध्यक्ष विजय आहुजा एवं पार्षद कंचन सोनी उपस्थित थे।
स्टेट ग्रांट के पट्टे बांटें
Date: