नंदलाल मीणा ने खेरवाड़ा विधायक से कहा बनियों-ब्राह्मणों का गांव है ऋषभदेव, जबकि यह है टीएसपी एरिया ।
उदयपुर। जनजाति मंत्री नंदलाल मीणा और पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटरिया के बीच रंजिश बढ़ती जा रही है। इसका असर टीएसपी क्षेत्र के विकास पर पड़ रहा है। हाल ही में ऋषभदेव क्षेत्र में बनाई गई ८० लाख की सड़कों का बजट पास करवाने खेरवाड़ा विधायक नानालाल अहारी जनजाति सेवक नंदलाल मीणा के पास गए, तो उन्होंने अहारी से कहा कि ऋषभदेव बनियों और ब्राह्मणों का गांव हैं, इसलिए वहां के लिए ट्राइबल एरिया डिपार्टमेंट (टीएडी) से बजट पास नहीं किया जा सकता। पता चला है कि नानालाल अहारी ने टीएसपी क्षेत्र के ऋषभदेव में ८० लाख की सड़कों के उद्घाटन, शिलान्यास पंचायती राज सेवक से कटारिया कराए थे। इन कार्यक्रमों में जनजाति मंत्री नंदलाल मीणा को तव्वजो नहीं दी गई। इस कारण वे अहारी से नाराज है। साथ ही नंदलाल मीणा और गुलाबचंद कटारिया के बीच पहले भी कई दफा वाक-युद्ध हो चुका है।
इस संबंध में कल खेरवाड़ा विधायक अहारी ने चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ से शिकायत करते हुए किसी अन्य मद से यह राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। नानालाल ने राजेंद्र राठौड़ को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि टीएडी के मद से ऋ षभदेव में करीब ८० लाख के सड़कों के निर्माण के कार्य करवा दिए, लेकिन नंदलाल मीणा अब इस राशि को स्वीकृत करने से मना कर रहे हैं। अहारी ने राठौड़ से कहा कि जब वे नंदलाल मीणा से बजट पास करवाने पहुंचे, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि ऋ षभदेव बनियों और ब्राह्मणों का गांव है। उसके लिए उनके पास कोई पैसा नहीं है। अहारी ने राजेंद्र राठौड़ से उक्त राशि किसी और मद से स्वीकृत करवाने की बात कही, जबकि ऋ षभदेव टीएसपी एरिया है और खेरवाड़ा विधायक ने जो विकास के काम करवाए है, वह भी टीएडी के मद से ही करवाए हैं।
टीएडी मद टीएसपी में ही खर्च हो सकता है। इस संबंध में जब राजेंद्र राठौड़ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये पार्टी का अंदरूनी मामला है। बाद में जब नानालाल अहारी से पूछा गया तो उन्होंने भी आपस का मामला कहकर बात टाल दी। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि नंदलाल मीणा ने राशि स्वीकृत करने से मना कर दिया और ऋ षभदेव को टीएसपी एरिया होने से ही इनकार कर दिया।
कटारिया ने किए उद्घाटन तो नाराज हो गए मीणा, रोक दिया लाखों का बजट
Date: