उदयपुर | संभाग में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए संघर्षरत अधिवक्ताओं ने हड़ताल को विराम देते हुए आन्दोलन जारी रखने का निर्णय लेते हुए शनिवार को अधिवक्ताओं ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कोर्ट चौराहे पर मुख्य मंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका। संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना ने कहा की मेवाड़ में हाईकोर्ट बैंच नहीं खुलने का मुख्य कारण मुख्य मंत्री अशोक गहलोत है| जिन्होंने अन्य शहरों में मेवाड़ के खिलाफ आन्दोलन खड़े करवाए। आज दिन में साडे बारह बजे अधिवक्ताओं ने रैली निकाली जो कोर्ट चोराहे से शुरू होकर देहली गेट, बापूबाजार , सूरजपोल , कलेक्ट्री होते हुए पुनः कोर्ट चौराहे पर आई जहाँ मुख्य मंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया गया। और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया गया |
हड़ताल समाप्त आन्दोलन जारी रहेगा :
बार अध्यक्ष भारत जोशी ने बताया की सोमवार से सभी अधिवक्ता काम पर लौट आयेगे लेकिन हाईकोर्ट बैंच के लिए संघर्ष जारी रहेगा और कोर्ट के बहार विधान सभा चुनाव की आचार संहिता नहीं लगने तक क्रमिक धरना जारी रहेगा प्रतिदिन ११ वकील कोर्ट के बहार धरना देगें। तथा हर महीने की ७ तारीख को हाईकोर्ट बैंच की मांग के विरोध में न्यायिक कामों का बहिष्कार जारी रहेगा।कार्यक्रम का संचालन व नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, महासचिव भरत कुमार वैष्णव, उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन शेख, सचिव अंकुर टांक, वित सचिव स्वाती रॉबर्ट, पुस्तकालय सचिव अभिनव द्विवेदी, संयोजक रमेश नंदवाना, महासचिव शांतिलाल पामेचा, जिला संयोजक सत्येन्द्रपाल सिंह छाबड़ा, जिला महासचिव मनीष शर्मा, संगठन मंत्री कैलाश भारद्वाज ने किया।