– जयपुर बार के समर्थन में न्यायिक कार्यों के बहिष्कार के बावजूद अदालतों में हो रहा है काम
उदयपुर। जयपुर में अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के टकराव के कारण न्यायिक कार्यों के बहिष्कार की घोषणा को उदयपुर बार एसोसिएशन द्वारा पूर्ण समर्थन देने की घोषणा के बावजूद कामकाज रोजमर्रा की तरह हो रहे हैं। कामकाज को देखकर बहिष्कार की घोषणा पूर्णत: बेअसर है।
गौरतलब है कि जयपुर में बार एसोसिएशन और न्यायिक अधिकारियों के बीच अवमानना कार्रवाई को लेकर कथित विवाद के चलते जयपुर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रखा है। गत दिनों जयपुर में अधिवक्ताओं की हुई प्रदेशव्यापी महापंचायत में उदयपुर बार एसोसिएशन ने भी बहिष्कार को समर्थन देते हुए अनिश्चितकालीन बहिष्कार की घोषणा की थी। इसके बावजूद रोजमर्रा की तरह सभी अधिवक्ता अपना काम कर रहे हैं। कोर्ट में बयान हो रहे हैं। न्यायिक कार्य सुचारू रूप से हो रहे हैं। जयपुर बार एसोसिएशन के समर्थन में इस बार की हड़ताल सिर्फ सांकेतिक बन कर रह गई है। उदयपुर के अधिवक्ताओं का कहना है कि पिछले एक महीने से किसी न किसी मुद्दे पर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार हो रहा है। ऐसे में लगातार न्यायिक कार्योंं का बहिष्कार कर काम को ज्यादा लम्बा नहीं खींच सकते।