उदयपुर जयपुर में विधान सभा के बहार प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के मामले में तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर शहर भर में वाहन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया ।
जयपुर में वकीलों की पुलिस द्वारा निर्ममता से पिटाई के बाद आंदोलित हुए वकीलों का गुस्सा शांत होता नहीं दिखाई दे रहा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और अपनी १४ सूत्रीय मांगों पर अड़े हुए अधिवक्ताओं ने शनिवार को भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया तथा शहर में वहां रैली निकाली जो कोर्ट चौराहे से शुरू होकर चेतक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी मार्किट, देहली गेट होते हुए टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुई
बार एशोसियेशन के अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया की वकीलों की पिटाई के बाद राज्य में सरकार के खिलाफ गुस्सा है और राज्य भर सभी वकीलों ने हड़ताल का आव्हान कर रखा है