उदयपुर | वर्षगांठ के अवसर पर गुलाब बाग रोड़ स्थित चिराग आई वर्ल्ड में लेकसिटी की महिलाओं के लिए सिल्वर डिजायनर ज्वेलरी (92.5 होलमार्क) एक्सक्लूजीव शोरूम प्रारम्भ किया जा रहा है जिसमें खूबसूरत आकर्षक डिजायनों में रिंग, सेट्स, पायल, ब्रेसलेट, बाजूबंध, इयररिंग और 5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक सिल्वर नोट बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे।
प्रोपराईटर हर्षा व चिराग नाचानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2 वर्ष पूर्व प्रारम्भ किये गये चिराग आई वर्ल्ड में विश्व प्रसिद्ध ब्राण्ड एप्पल के अत्याधुनिक तकनिकी से युक्त सेलफोन, आईपेड, लेपटॉप, आईपौड उपलब्ध है। साथ ही शॉप में एप्पल के उत्पादों की बिक्री के साथ-साथ रिपयेरिंग सर्विसिंग की सुविधा भी है।
उन्होंने बताया कि क्वालिटी पसन्द लेकसिटी वासियों में एप्पल के सेलफोन, एयरफोन, जेबीएल स्पीकर, ब्ल्युटूथ, एप्पल टीवी आदि उत्पाद अपनी विशिष्ठ पहचान बनाये हुए है और खासकर एप्पल सेलफोन की लेकसिटी में बेहद मांग है।
महक सैनानी, गोपालदास नाचानी एवं अनिता नाचानी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
चिराग आई वर्ल्ड में डिजायनर सिल्वर ज्वेलरी का शुभारम्भ
Date: