चार्ली मिडलटन की प्रस्तुतियों ने मन मोहा
उदयपुर,। सेलिब्रेशन मॉल में समर कार्निवाल में सण्डे धमाल के तहत आयोजित लेजर लाईट शो ने उदयपुरवासियों सहित मॉल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रविवार की शाम को यादगार बना दिया। सेलिब्रेशन मॉल एवं पेसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित उदयपुर कार्निवाल में साउथ ब्रिटेन की कलाकार चार्ली मिडलटन ने जब तितली की ड्रेस में गीत, संगीत और प्रकाश की चाल के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया तो देखने वाले देखते रह गये।
रविवार की शाम जब सेलिब्रेशन मॉल में दक्षिण ब्रिटेन और प्र*ांस के पास रहने वाली कलाकार चार्ली मिलटन अपनी बटरफ्लाई की पोशाक में स्टेज पर लेजर एन्जिल एक्ट का प्रदर्शन किया तो वहां हर देखने वाला लेजर की अलग अलग वेवलेन्थ के साथ लेजर के उतार चढाव, पल पल में रंगो के बदलाव और चकाचौंध के साथ संगीत और नृत्य के तालमेल से अभिभूत नजर आया। अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारो ने बटर फ्लाई लेजर एक्ट, मिरर लेजर एक्ट और हिपहोप का प्रदर्शन कर मॉल में मौजूद दर्शको की खूब तालिया बटोरी।
मॉल प्रबंधन के अनुसार उदयपुर में यह पहला मौका है जब किसी मॉल में उदयपुर कार्निवाल का आयोजन किया गया है जिसमें आयोजित सांस्कृतिक कार्यऋमों से मॉल में आने वाले सभी ग्राहको को खरीददारी के साथ साथ मनोरंजक वातावरण में अपने परिवार के साथ मौज मस्ती का मौका मिल सकेगा। मॉल में ३१मई तक आयोजित होने वाले इस कार्निवाल में बच्चों के लिये खास तौर पर बच्चों के दोस्त मस्कट बडी से मिलने का मौका होगा वहीं रोजाना फन फेयर मे गर्मी की छट्टियों को खाने पिने और मौज मस्ती के साथ बिताने का अवसर भी मिल सकेगा।
उदयपुर कार्निवाल में एक्साइटिंग थर्सडे के तहत डांस शो, सटरडे सरप्राईज के तहत विभिन्न बा*ण्ड के गिफ्ट वाउचर जीतने और रविवार को संडे धमाल में सांस्कृतिक आयोजन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। आगामी रविवार को सण्डे धमाल में प्रख्यात कठपुतली कलाकार सत्यजीत पाध्ये द्वारा स्पेशल पपेटरी शो प्रस्तुत किया जायेगा।