उदयपुर। एमबी अस्पताल में आज दोपहर ब्लड बैंक के सामने बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक तेज आवाज के साथ आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड के दो वाहन पहुंचे, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना शॉर्ट सर्किट से होनी बताई जा रही है। ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद अस्पताल की लाइटें बंद हो गई हैं, जिन्हें शुरू कराने के लिए अस्पताल प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार आज दोपहर एक बजे ब्लड बैंक के सामने स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में तेज आवाज के साथ आग लग गई। इससे आसपास के वार्डों और अस्पताल परिसर में मौजूद लोग सहम गए। अस्पताल प्रशासन ने नगर परिषद के अग्नि शमन अधिकारी को फोन पर आग की सूचना दी। इस पर दो फायर बिग्रेड को तत्काल मौके पर भेजा गया। दमकल कॢमयों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण एमबी अस्पताल, जनाना अस्पताल, कार्डियोलॉजी वार्ड सहित कई ईकाइयों में लाइटें बंद हो गई। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीपीसिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटना के कारण कई वार्डों में बिजली चली गई है। इंजीनियर से चर्चा चल रही है। जल्द ही बिजली चालू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बड़े अस्पताल में ट्रांसफार्मर जला
Date: