उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराजसिंह निवृति कुमारी को ब्याह कर उदयपुर ले आए हैं। डबोक एयरपोर्ट पर नव विवाहित जोड़े का शहर के विभिन्न संगठनों और ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। दूल्हा-दुल्हन पूरे लवाजमे के साथ राजसी ठाठ-बाट से होटल लीला पहुंचे, जहां विश्राम कर शाम को राजमहल में प्रवेश की रस्म अदा की जाएगी।
गौरतलब है कि 21 जनवरी को बॉलिंगर में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की शादी राजकुमारी निवृति सिंह से हुई। ब्याह करने के बाद आज डबोक एयरपोर्ट पर दिन में 12 बजे लक्ष्यराज अपनी नववधू निवृति कुमारी को लेकर आए, जहां लाल जोड़े में घूंघट निकाले निवृत्ति कुमारी का स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता लालसिंह झाला, जिला प्रमुख मधु मेहता व अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। लक्ष्यराज अपनी दुल्हन के साथ जहां तक लोग स्वागत के लिए खड़े थे, वहां तक चलकर गए और सबका अभिवादन स्वीकार किया। बाद में रोल्स रॉयल कार में वे होटल लीला के लिए रवाना हो गए, उनके पीछे कारों का लम्बा काफिला भी रवाना हुआ। कल शहर के गणमान्य लोग और सभी परिचितों को शिकारबाड़ी में आयोजित शादी की गोठ में आमंत्रित किया गया है।
25 को होगा ख़ास रिसेप्शन
25 जनवरी को जगमंदिर में ख़ास रिसेप्शन होगा, जिसमें देश-विदेश के ख़ास मेहमान आएंगे। देश के बड़े-बड़े उद्योग पति, कई बड़े राज नेता और फिल्मी दुनिया से जुड़ी बड़ी-बड़ी हस्तियां आएगी। जिनके मनोरंजन के लिए भी ख़ास महफि़ल का आयोजन किया गया है, जहां देश के नामी-गिरामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
conts for both bride and groom
May the joy of your wedding light the path to a glorious future,
Establish a lifetime of greatest happiness, love and joy; and
Like flashlight of a lighthouse on a dark sea,
May your love for one another be compass of your desires,
and shine like diamond in the sun.
Warn wishes from Bagora Govind Rajsmand !!!