उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ की शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। लक्ष्यराजसिंह की शादी उड़ीसा की राजकुमारी निवृति कुमारी देव से 21 जनवरी को भुवनेश्वर में होगी। शाही शादी के कार्यक्रमों का आगाज हवन और देवी-देवताओं को आमंत्रित करके साथ शुरू हो गया है। 28 वर्षीय लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की शादी के समारोह परंपरागत शाही तरीके से शुभ-मुहूर्त में 17 जुलाई से शुरू हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार 17 जुलाई को लक्ष्यराज की शादी का पहला निमंत्रण पत्र एकलिंगजी में चढ़ाया गया और इसी के साथ कुल के सभी 21 देवी-देवताओं को शाही पंडितों द्वारा न्योता दिया गया। इसमें पंडितों द्वारा हवन-पूजा के साथ ही शंभू निवास में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा शाही रीति-रीवाजों के तहत शम्भू निवास से जनाना ड्योडी और शिव शक्ति परिसर तक पंडितों द्वारा एक जुलूस शाही लवाजमे के साथ निकाला गया। पहला निमंत्रण पत्र लाल और दुधिया सफेद हेंड मेड पेपर पर पुश्तैनी चांदी की दवात और सोने की कलम से लिखा गया। सूत्रों के अनुसार 17 जुलाई से शुरू हुए शाही समारोह 21 जनवरी तक चलेंगे और इस शाही शादी में सभी रीति-रिवाज पारंपरिक तरीके से पूरे किए जाएंगे।
शादी के लिए अब निमंत्रण कार्ड देश-विदेश में अतिथियों को भी भेजे जाएंगे। इस शाही शादी में कई बड़े राजनेता उद्योगपति और फिल्म कलाकारों के आने की संभावना है।
लक्ष्यराज की शादी का पहला न्योता एकलिंगजी को भेजा
Date: