उदयपुर. दिवाली के साथ ही लेकसिटी में गुजराती पर्यटकों कि बहार आ गयी है। दिवाली के चलते विदेशी पर्यटकों कि तादाद भी बड़ी है| लेकिन देसी गुजराती पर्यटकों से शहर इन दिनों गुलज़ार हो रहा है । सभी पर्यटक स्थल पर पर्यटकों कि खासी भीड़ नज़र आ रही है । इस खासी भीड़ के चलते । शहर कि सभी होटलें लगभग फुल चल रही है।
दिवाली के साथ ही गुजारत में हफ्ते भर कि छुट्टियां शुरू हो जाती है लेकसिटी में इन पर्यटकों कि बहार शुरू हो जाती है। फतहसागर पर बोटिंग और स्पोर्ट्स बोट के लिए तो सुबह से लाइन लगना शुरू हो जाती है। सहेलियों की बाड़ी दूध तलाई, रोप वे, सिटी पैलेस में पर्यटकों की भीड़ सुबह से लगी हुई थी। इस बार सारी झीलें लबालब होने से पर्यटकों के लिए लेकसिटी खासा आकर्षण है। शहर की सड़कों की हालत यह है कि जो गाडिय़ां दौड़ रही हैं, उनमें से सबसे ज्यादा गुजरात नंबर प्लेट वाली हैं। और इन वाहनों कि वजह से गुलाब बाग़ रोड, जगदीश चोक पर दिन से जाम की स्थिति बन रही है। पर्यटकों की भारी तदाद के चलते पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हर व्यवसाय के लोगों के चेहरे पर ख़ुशी कि लहर है ।