लेकसिटी प्रेस क्लब के विस्तारित भवन का लोकार्पण

Date:

u17mayph-6

उदयपुर । निगम द्वारा प्रेस क्लब भवन के विस्तार के तहत निर्मित करवाए गए कांफ्रेंस हॉल, गेस्ट रूम सहित ई-लाइब्रेरी रूम का लोकार्पण रविवार अपरान्ह नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत एवं गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया।
प्रेस क्लब प्रवक्ता अब्दुल लतीफ ने बताया कि आज अपरान्ह ४ बजे नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत एवं गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने प्रेस क्लब भवन के विस्तारित भवन का फीता खोल एवं लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। लोकार्पण समारोह के पश्चात लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड ने स्वागत उदबोधन दिया।
स्वागत उदबोधन पश्चात क्लब कार्यकारिणी द्वारा मुख्य अतिथि राजपालसिंह शेखावत, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उपमहापौर चन्द्रसिंह कोठारी, मोतीलाल डांगी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा, धीरेन्द्र सिंह सच्चान, मोतीलाल डांगी, प्रेमसिंह शक्तावत का मेवाडी पाग एवं उपरणा ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया। सभी अतिथियों को क्लब द्वारा मोमेन्टों भी प्रदान किए गए।
समारोह में अपने संक्षिप्त उदबोधन में नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि हम आजादी के ६६ साल बाद भी हिन्दुस्तान की तकदीर नहीं बदल सके। देश के सवा सौ करोड की तकदीर बदलना एक चुनौति का काम है। हिन्दुस्तान के ह्यूमन को ह्यूमन रिसोर्टस में तब्दील करना एक समस्या है। जब तक हमारा प्रयास समन्वित नहीं होगा तब तक विकास नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि निगम का पैसा गरीब का पैसा है इसलिए गरीब को आगे बढाने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि विश्व युद्घ के बाद ऐसा आंका जा रहा था कि जापान केवल नक्शे में ही दिखाई देगा परंतु जापान एवं चीने ऐसे देश है जिन्होंने अपने शक्ति के आधार पर अपने आपको में विश्व मानचित्र में खडा किया।
बदल गया शहर: उदयपुर में कई विकास कार्यों के उद्घाटन को लेकर उदयपुर पहुंचे नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि गत डेढ साल में उदयपुर बदला-बदला सा नजर आने लगा है। भाजपा शासन व कटारिया के प्रयासों से शहर का बेहतर विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि स्मृति बाग एवं पन्नाधाय उद्यान को देख ऐसा लगता है कि जैसे शहर अंगडाई ले रहा है। कई वर्षों से चल रहे कार्य पूरे होने लगे है। स$डकें चौ$डी होने के साथ अतिक्रमण मुक्त शहर दिखाई देने लगता है।
इंफ्रास्ट्रक्चर सिटी बनेगी: विश्व मानचित्र के पटल पर उदयपुर अपने नैसर्गिक सौन्दर्य के कारण ट्यूरिस्ट सिटी के रूप में जानी जाती है। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में इस शहर को कॉम्प्लेक्सिव प्रोपर्टी प्लान के तहत नई विकास की अवधारणा से जो$डा जाएगा। ताकि ट्यूरिस्ट सिटी के साथ उदयपुर को इन्प्र*ास्ट्रक्चर सिटी में रूप में विकसित किया जा सकेगा।
समारोह को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजय खाब्या, नारिश्वर राव, संजय गौतम, प्रकाश शर्मा, मनु राव, नारिश्वर राव, अख्तर हुसैन, प्रताप सिंह राठौ$ड, संस्थापक सदस्य रप*ीक एम. पठान, छोगालाल भाई, उग्रेसन राव, मुनीश अरो$ड आदि ने नगरीय विकास मंत्री एवं गृहमंत्री को मोमेन्टो प्रदान कर अभिनंदन किया। अंत में प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रतापसिंह राठौ$ड एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मनोज आंचलिया ने किया।
कार्यक्रम में गा्रमीण विधायक पू*लसिंह मीणा, भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के धीरेन्द्र सिंह सच्चान, निर्माण समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ओम चित्तौ$डा, के.के. कुमावत, भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल, पार्षद राकेश पोरवाल, मोतीलाल डांगी, पूर्व उपमहापौर महेन्द्र सिंह शेखावत, रविन्द्र श्रीमाली, जगत नागदा एवं कई वार्डों के पार्षद, समिति अध्यक्ष एवं निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Benefits of cross dressing dating

Benefits of cross dressing datingThere are many benefits to...

Get prepared to relate solely to like-minded singles

Get prepared to relate solely to like-minded singlesIf you...

Ready to simply take the leap? begin your adventure today

Ready to simply take the leap? begin your adventure...