उदयपुर, पर्यटकों एवं उदयपुरवासियों की बेहतर सुविधा के लिए चेतक केब द्वारा लेकसिटी रेडियों टेक्सी सेवा शुरू की है जो जीपीएस सहित कई सुविधाओं से सज्जित होगी।
लेकसिटी रेडियो टेक्सी के निदेशक तेजङ्क्षसह ने बताया कि पर्यटको व नगरवासियों की सुविधा के लिए लक्जरी एयर कंडीशन युत्त* टेक्सी जिसमें न्यूज पेपर, मेग्जीन, टीशू पेपर, मिनरल वॉटर की सुविधा होगी। तथा चालक भी शिक्षित व प्रशिक्षित होगें। यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीपएस सिस्टम लगा होगा जिससे हर पल की खबर रहेगी। तेज ङ्क्षसह ने बताया कि ’बेटी भ्रुण हत्या( को रोकने की दृष्टि से जिस परिवार में एक बेटी है उस बेटी को माह में एक बार नगर परिसर में लाने ले जाने की सुविधा निशुल्क दी जाएगी।