होटल रेडीसन ग्रीन मे लेकसिटी ब्यूटी क्लब का 5वॉ जिला सम्मेलन संगठन की अध्यक्ष मन्जु शर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ जिसमे उन्होने संगठन की गतिविधी नियम व अधिकार के बारे मे प्रस्ताव रखा तथा संगठन की महासचिव आशा कालरा ने वार्षिक रिपोर्ट व आय व्यय की जानकारी दी सम्मेलन मे संगठन की भुतःपुर्व अध्यक्ष किरण शर्मा के साथ संस्थापक सदस्य आशा पालीवाल व अशोक पालीवाल भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त मे ग्यारह सदस्यो की कार्यकारीणी का गठन हुआ जिसमे नन्दा भाटीया (अध्यक्ष), अनिता गहलोत (महासचिव), कनक सिह, वन्दना माली (उपाध्यक्ष), वन्दना जैन, मिना व्यास (संयुक्त सविच), नम्रता चौहान (वित्त संचिव) मंजु राजमाली, भारती सेन, मिना राजावत, व सुलेखा गोविन्द कार्यकारिणी सदस्य चुने गये।
सम्मेलन के पुर्व प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक सांस्कृतिक कार्यम्रम का भी आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथी श्रीमती लिना शर्मा, डायरेक्टर – राजीव श्रृति डान्स फेक्ट्री थे।
लेकसिटी ब्यूटी क्लब उदयपुर का 5वॉ जिला सम्मेलन सम्पन्न
Date: