एसपी के आदेश से खाकी में निराशा
उदयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी अजय लांबा ने धुलंडी के एक दिन बाद आज पुलिस विभाग में मनाई जाने वाली होली पर रोक लगा दी। जिस होली के हुडदंग का जवानों को सालभर इंतज़ार रहता है, उसे नहीं मनाने के कारण जवान निराश दिखाई दिए।
इस आदेश से जवानों से लेकर अधिकारियों तक में मायूसी छा गई, क्योंकि होली पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गली-नुक्कड़ पर जवान तैनात रहते है और आला अधिकारी भी राउंड पर रहते हंै। इसीलिए सालों से होली के अगले दिन पुलिस की होली की परंपरा चली आ रही है। इसमें पुलिस लाइन में एसपी से लेकर सिपाई तक सभी होली के रंग में डूब जाते हंै। जवान अपने आला अधिकारियों के साथ नाचते-गाते हैं। फिर हर एक थाने में होली का रंग जमता है, कई जगह गाना बजाना होता है, लेकिन इस बार यह सब नहीं हो सका, क्योंकि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई है।
॥विभाग में व्यस्तता के चलते इस बार होली के अगले दिन मनाई जाने वाली पुलिस की होली नहीं मनाई जाएगी। -अजय लांबा, एसपी उदयपुर
पुलिस के जवानों ने नहीं मनाई होली
Date: