अंतिम यात्रा में माथुर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए
उदयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्म नारायण जोशी की पत्नी के शव का आज अशोकनगर स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भाजपा के गुजरात प्रभारी ओम प्रकाश माथुर सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। कल श्री जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी जोशी (57) घर पर ही गिर पड़ी थी, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और ब्रेन हेमरेज से उनका निधन हो गया।
स्व. राजकुमारी जोशी की अंतिम यात्रा आज उनकी पुत्री के विदेश से आने के बाद सुबह 8.45 बजे उनके सेक्टर 1& स्थित उनके निवास स्थान से अशोक नगर मोक्षधाम ले जाई गई। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा नेता और गुजरात के प्रभारी ओम माथुर, स्थानीय सांसद अर्जुन मीणा, वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भींडर व उनकी पत्नी दीपेंद्र कुंवर, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मांगीलाल जोशी, सुंदरलाल भाणावत, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, चंद्रसिंह कोठारी, चुन्नीलाल गरासिया, लोकेश द्विवेदी, ताराचंद जैन, पारस सिंघवी आदि कई नेता मौजूद थे। शहर जिला कांग्रेस के पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, दिनेश श्रीमाली, केके शर्मा आदि कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राजमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए दूरभाष पर संवेदना व्यक्त की।
जोशी की पत्नी पंचतत्व में विलीन
Date: