राजसमन्द, । जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय कुम्भलगढ फेस्टीवल का आगाज रविवार को वॉक फोर कुम्भलगढ की प्रतिस्पर्धा को फिल्म अभिनेता सुनिल सेठी एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
वॉक फोर कुम्भलगढ का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त ने कुम्भलगढ के ऐतिहासिक महत्व को देखकर प्रारम्भ की है। तीन दिवसीय कुम्भलगढ फेस्टीवल विगत वर्षो से आयोजित होता रहा है लेकिन इस किले के ऐतिहासिक महत्व को अन्तर्राष्ट्रीय महत्व प्रदान करने एवं भोगोलिक नक्षे पर इसे उभारने को लेकर कुम्भलगढ वॉक का अनुठा कदम पर्यटकों के आर्कषण का केन्द्र बना है।
जिला कलक्टर ने बताया कि कुम्भलगढ वॉक को लेकर ऑन लाईन वेबसाईड तैयार की गई और लगभग ६३. ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए जिनके स्वास्थ्य प्ररीक्षण के पश्चात् २८३ प्रतिभागियों के किले की परिधि में लगभग १५ किलोमीटर की दीवार पर चलने की प्रतिस्पर्धा रखी गई। उक्त परिधि में कहीं टेडी मेडी दीवार तो उतार चढाव की सीढियों पर होकर परिऋमा करना बेहत ही रोमांचक एवं ऐतिहासिक कदम है। उक्त पूरी परिधि में ४४ पोइन्ट बनाए गए थे। जहॉ ग्लूकोल, पानी, नमक, एवं केला फल के रूप में उपलब्ध करने की समुचित व्यवस्था की गई। इसके अलावा पर्याप्त मेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य लेकर तैनात किया गया साथ ही डॉक्टर व एम्बूलेंस की माकूल व्यवस्था की गई।
वॉक फोर कुम्भलगढ के प्रतिभागियों को सफेद केप एवं टी शर्ट एवं एक किट बेग उपलब्ध कराया गया। वॉक फोर कुम्भलगढ को लेकर जिलों के अलावा अन्य जिलों के अलावा अन्य प्रान्तों से भी प्रतिभागी बडे उत्साह से भाग लेने सुबह ही पहुंच गया।
इस अवसर पर फिल्म अभिनेता सुनील शेटटी ने कहा कि मुझे ऐसे ऐतिहासिक किले कि प्राचीर पर होन वाले आयोजन को लेकर बेहद खुशी है। उन्होने पत्रकारों के जवाब में कहां की युवा जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त की यह अनुकरणीय एवं प्रेरणास्पद पहल है मैं बार-बार यहां आना पसन्द करूंगा। सभी औद्यौगिक घरानों के प्रतिनिधियों ने भी जिला प्रशासन के इस कदम को सराहनीय बताते हुए अपना सऋिय सहयोग देने की बात कही।
इस रोमांचक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सतीश वैष्णव ने एक घण्टा २९ मीनट ४७ सैकण्ड का समय लेकर प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर रहने वाले गोवर्धनलाल ने एक घण्टा ३० मिनट २९ सैकण्ड तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले चेनाराम ने एक घण्टा ३४ मिनट लिये। इसके साथ ही प्रकाश जाट, राजेन्द्र सिंह, लालचन्द्र, बाबुलाल एवं सुश्री रामबतरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विजेताओं को फिल्म अभिनेता सुनील सेठी, जिला कलक्टर डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त जिला पुलिस अधिक्षक राहुल कोटकी ने नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान किये। उल्लेखनीय है कि इस रोमांचकारी एवं ऐतिहारिक प्रतियोगिता को गत वर्ष जिला कलक्टर ने जिले के औद्यौगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को प्रेरित कर एवं उनके सहयोग से प्रारम्भ किया था।