उदयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शुक्रवार को घोषित 12 वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परिणाम में उदयपुर का कुलदीपसिंह ने राज्य की वरीयता सूची में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं वाणिज्य वर्ग में नाथद्वारा की सुहानी जैन वरीयता सूची में 9 वें स्थान पर रही।
विज्ञान वर्ग में उदयपुर के हिरण मगरी स्थित शिशु भारती स्कूल का छात्र कुलदीपसिंह नरूका 490 अंक यानी 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर बोर्ड की राज्य वरीयता सूची में पहले स्थान पर रहा।
वाणिज्य वर्ग में नाथद्वारा के श्रीजी पब्लिक स्कूल की छात्रा सुहानी जैन राज्य की वरीयता सूची में नवें स्थान पर व जिले की वरीयता सूची में प्रथम रही।
उदयपुर जिले के दो विद्यार्थियों के बोर्ड की वरीयता सूची में स्थान पाने से यहां शिक्षा जगत सहित हर वर्ग में खुशी की लहर है। वरीयता सूची में आने वाले विद्यार्थियों के घर बधाइयां देने का क्रम जारी है। इनके घरों में मेले जैसा माहौल है।