उदयपुर । राजपूत आरक्षण मंच राजस्थान की ओर से ओबीसी में राजपूतों के आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के अन्तर्गत शनिवार को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा का जिला सम्मलेन मीरा मेदपाठ भवन चित्रकूटनगर में आयोजित हुआ। जिसमे राजपूत समाज को भी आरक्षित वर्ग में शामिल करने और आरक्षण को लेकर चर्चा हुई। महासभा के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहां की समस्त राजपूत समाज आरक्षण की लड़ाई मे एक साथ है और हम इसे लेकर रहेंगे। सभी उपस्थित सरदारो ने ओबीसी के अन्तर्गत आरक्षण की मांग का समर्थन किया तथा आरक्षण आंदोलन को तेज करने की मांग की तथाआगामी रूप रेखा तय करने के लिए स्थानीय नेतृत्व को केंद्रीय नेतृत्व के साथ तालमेल बनाने की बात की ।
राजपूत आरक्षण मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री सम्पत सिंह शेखावत एवम् संरक्षक श्री सोहन सिंह नाथावत तथा भी सम्मलेन में उपस्थित हुए । तथा प्रदेश भर में चल रहे आंदोलन की गतिविधियां बताई।सम्मलेन में राज्य सरकार द्वारा समाज को आरक्षण देने की ठोस पैरवी करने और राजपूतों को आरक्षण दिलाए जाने की मांग की गई है। महासभा के महामंत्री तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि महासभा में राजपूतों ने आरक्षण को लेकर एक स्वर में अपनी एकता की हुंकार भरी और समाज की मजबूती पर बल दिया। सम्मलेन में क्षत्रिय महासभा के संरक्षक रावत मनोहर सिंह कृष्णावत ने कहां की राजपूत युवा सदा देश सेवा में लड़ते रहे और अपने शौर्य का प्रदर्शन किया किन्तु अब ग्रामीण परिवेश एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण शिक्षा और नौकरियों में पिछड़ गए है, इसलिए समाज को आगे बढ़ाने और प्रगति की और अग्रसर करने के लिए सब को एक स्वर में आवाज बुलंद करनी होगी।बैठक में क्षत्रिय महासभा के तेजसिंह बांसी, नारायण सिंह बाड़ोली,शक्ति सिंह करोई,प्रभुसिंह चौहान,कुलदीप सिंह ताल, राजेंद्र सिंह जगत,राजेंद्र सिंह सिसोदिया, गोपाल सिंह, मयूरध्वज सिंह,परमवीर दुलावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
क्षत्रिय महा सभा ने राजपूतों के आरक्षण के लिए भरी हुंकार
Date: