-अन्य आरोपियों की तलाश,
उदयपुर। गोवर्धनविलास क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन के राइट हैंड अजय पूर्बिया की गोली मार कर हत्या में शामिल घाणेराव की घाटी (घंटाघर) निवासी जगत पुत्र बिहारीलाल पालीवाल और चमनपुरा (हाथीपोल) निवासी पुष्करलाल पुत्र वेणीराम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों ने अजय की हत्या से पूर्व उसकी रैकी की थी।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि प्रवीण पालीवाल की हत्या का बदला लेने के लिए अजय पूर्बिया की हत्या की योजना बनाई थी। योजना के तहत प्रवीण पालीवाल के दोस्त प्रवीण वसीटा ने यह योजना बनाई और अजय पर नजर रखी जा रही थी। नौ जून को सूचना मिली कि अजय व उसका एक साथी विनोद जैन टेक्नोय मोटर्स पर कार सर्विस कराने जाएगा और उसी दिन शाम को परिवार सहित शहर से कहीं बाहर चला जाएगा। प्रवीण ने लगभग सात बाइक व पांच कारों में गैंग के सदस्यों को अजय के पीछे लगा दिया। प्रवीण को जैसे ही सूचना मिली कि अजय कार को सर्विस पर देकर बाहर निकल रहा है, तो बलीचा बाइपास पर प्रवीण वसीटा और उसके साथी ने अजय पूर्बिया की गोली मार कर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में एक दर्जन से अधिक लोग शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है। इधर, अजय पूर्बिया की हत्या के विरोध में आज कलाल समाज की तरफ से कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया। समाज के लोगों ने अजय के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।
हत्या के विरोध में कलेक्ट्री पर प्रदर्शन अजय पूर्बिया हत्याकांड के दो आरोपी रिमांड पर
Date: