दो इंसान एक दूसरे को चुंबन क्यों देते हैं? एक अच्छा चुंबन कैसा होता है? चुंबन के पीछे कैसी भावनाएं छुपी होती हैं? इन्ही सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं ऐलेक्स जूलियन.
लंदन में उन्होंने एक प्रदर्शनी लगाई है, जहां आने वाले हर शख़्स को अपना मन टटोलकर इन सवालों के जवाब देने हैं. वहां हर व्यक्ति को होठों पर लगाने के लिए ग्लॉस और चूमने के लिए एक कागज़ दिया जा रहा है. उन्हें कागज़ को चूमना है और फिर उसे पलटकर उसके पीछे अपने सबसे यादगार चुम्बन का अनुभव लिख डालना है. एक लड़की ने लिखा, “मैंने अपने दोस्त के बेटे के गाल को चूमा था, मुझे लगा था जैसे मैं एक नन्हे जेन्टलमैन को चूम रही हूं, उसकी नर्म और गुदगुदी त्वचा का अहसास मुझे आज भी याद है.”
एक अन्य लड़की ने लिखा, “मेरे जीवन का सबसे बुरा चुंबन मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे दिया था, उसने मेरे होठों को चूमना चाहा पर उसके होंठ कहीं मेरे गाल पर लगे, कुछ गिलगिला सा लगा, मैंने सोचा ये लड़का मेरे लिए बिल्कुल नहीं है, लेकिन पांच साल हो गए और हम साथ हैं, तो ज़रूर उस अनुभव के बाद उसने कुछ बेहद प्यारे चुंबन दिए होंगे.”
रुचिकर विषय
लेकिन ऐसे में सवाल ये कि आम तौर पर प्यार की नुमाइश नापसंद करने वाले ब्रितानी लोगों में चुंबन के प्रति अचानक ऐसी रुचि क्यों? प्रदर्शनी लगाने वाले ऐलेक्स जूलियन कहते हैं कि चुंबन एक बेहद रुचिकर विषय है, ये एकदम निजी भी है और पूरी दुनिया के लिए प्रासंगिक भी.
जूलियन के मुताबिक, “वयस्क होने के बाद हर शख़्स एक से ज़्यादा इंसान को चूमता है और हर चुंबन, पिछले से एकदम अलग औऱ अनोखा हो सकता है.”
जूलियन कहते हैं कि हर किसी को लगता है कि कुछ लोग जानते हैं कि चुंबन कैसे दिया जाता है, कुछ लोगों को इसका बिल्कुल कोई अंदाज़ा नहीं होता, कुछ अद्वितीय होते हैं और कुछ एकदम बेकार, ज़ाहिर है ये चर्चा रोचक है.
इस प्रदर्शनी का नाम है, “गेट माउथी”, यानि मुंह की कला का इस्तेमाल किया जाए. हॉल के एक कोने में चूमते होंठों के प्लास्टर से बने मॉडल टंगे हैं तो दूसरी ओर आलिंगन में गुम प्रेमियों की तस्वीरें भी प्रदर्शित हैं.
सो.- बी.बी.सी. हिंदी