सेवेन्ना. इंसान हो या जानवर, हर मां के जेहन में बच्चों की भूख जलती है। इसी कारण जब इस मादा तेंदुए ने हिरण का शिकार किया, तो उसे खाया नहीं, बल्कि अपने बच्चे के लिए उसे लेकर 25 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गई। वो लम्हा नजरिए को एक शिकार और शिकारी की दास्तां बयां नहीं कर रहा था, बल्कि एक मां की अपने बच्चे के लिए की जाने वाली जद्दोजहद को बता रहा था।
हिरण को मारकर 25 फीट ऊंचे पेड़ पर ले गई मादा तेंदुआ
Date: