उदयपुर, आपसी विवाद में चाकू घोंप कर युवक की हत्या करने के आरोपी दो भाईयों को गिरफ्तार किया।
जावरमाइन्स थाना पुलिस ने 11 दिसंबर को सिंघटवाडा गांव निवासी कैलाश कुमार पुत्र सूरजमल मीणा की चाकू घोंप कर हत्या करने के आरोपी सिंघटवाडा निवासी भगवानलाल, मोतीलाल पुत्र नगजी मीणा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा।
प्रकरण के अनुसार कैलाश कुमार व आरोपियों के बीच रंजिश चल रही थी। आरोपी उसे रात में आये दिन फ़ोन कर परेशन किया करते थे। कैलाश किशनगढ मार्बल माइन्स में काम करता था तथा मंगलवार दोपहर में गांव आया था। रात में फ़ोन करने का कारण पूछने वह आरोपियों के पास गया जहां बात ज्यादा बढने पर आरोपी चाकू घोप उसकी हत्या कर फरार हो गये। सांय परिजनों को उसका शव मकान से ३ सो मीटर दूरी पर सडक किनारे पडा मिला था। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी।