उदयपुर ,ऐश्वर्या किड्स वैली प्रांगण में बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया जिसका नाम बच्चा धमाल पार्टी दिया गया। इस मेले में बच्चों से सम्बन्धित प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें चित्रकला व विचित्र वेशभुषा का आयोजन रखा गया। बच्चों के लिए प्रातः 10 से 12 निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण रखा गया। इस परीक्षण में डॉ. भरत शर्मा व डॉ. नीरज त्यागी की टीम ने बच्चों को स्वास्थ्य की निःशुल्क जाँच की गई।
दोपहर 2.00 से 3.00 बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री राहुल माली थे। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हाथ का हुनर दिखाते हुए इस प्रतियोगिता में उमंग से भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम गर्वित मगरोरा द्वितीय वैदिक कुवेरा रहे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय व 10 सांत्वना पारितोषिक वितरण किया गया।
सायंकाल 4 से 5 बजे विचित्र वेशभुषा का आयोजन रखा गया जिसमें गणेश जी, लक्ष्मी जी, चाईनीज गुड़िया बार्बी, ट्री, डाक्टर, नारद आदि सुन्दर-सुन्दर ड्रेसेस में आए बहुत ही मन मौहक लग रहे थे। जिसमें प्रथम स्थान पर इन्शीया खान, द्वितीय स्थान पर अवी भटनागर रहे। उन बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया।
इस मेले में बच्चों ने बड़े उल्लास के साथ मेले का आनन्द लिया। खाने-पिने की दुकान पर बड़ी संख्या में भीड़ थी। बच्चों ने अलग-अलग कार्टून, रिंग, गुब्बारे व अन्य प्रकार के खेल में बड़े उत्साह के साथ भाग ले रहे है।